Wednesday 25 September 2013

गूगल के खिलाफ जांच को और समय दिया प्रतिस्पर्धा आयोग ने

 
नई दिल्ली : प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपने महानिदेशक को गूगल के खिलाफ जांच के लिये और समय दिया है। गूगल के खिलाफ इंटरनेट सर्च ईंजन बाजार में कथित तौर पर अनुचित व्यवहार के मामले में जांच चल रही है। प्रतिस्पर्धा मानदंड का उल्लंघन करने के संबंध में आरंभिक साक्ष्य मिलने पर आयोग ने ऐसे मामलों को जांच शाखा - महानिदेशक - के पास भेजा है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयेाग (सीसीआई) के अध्यक्ष अशोक चावला ने कहा गूगल के खिलाफ जांच पूरी नहीं हुई है। महानिदेशक कार्यालय समयसीमा का विस्तार चाहता है क्योंकि वे इसकी विस्तार से जांच करना चाहते थे। हमने समयसीमा का विस्तार किया है। उन्होंने कहा, जब महानिदेशक रिपोर्ट सौंपेगा तब हम इस पर विचार करेंगे। इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल प्रमुख कंपनी है। इसके खिलाफ शिकायत मिलने पर आयोग ने पिछले साल जांच शुरू की थी। भारत में इंटरनेट सर्च बाजार में गूगल की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत तक है। (एजेंसी)

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...