Wednesday 11 September 2013

एप्पल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता iPhone, कीमत सिर्फ 99 डॉलर

एप्पल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता iPhone, कीमत सिर्फ 99 डॉलरज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: एप्पल ने अब तक का अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लॉन्चिंग मंगलवार को कैलीफोर्निया में की गई। एप्पल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने इन फोन्स को जारी किया।इसका नाम है आईफोन 5सी। इसी के साथ आईफोन 5एस को भी एप्पल ने लॉन्च किया है। 13 सितंबर से ग्राहक दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह अमेरिकी बाजार और स्टोर में बिकना शुरू हो जाएगा। दिसंबर 2013 तक ये 100 से ज्यादा देशों मे उपलब्ध होंगे। 

ऐप्पल यह स्मार्टफोन आईफोन 5 की जगह लेगा जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। नया आईफोन पिछले साल लॉन्च स्मार्टफोंस से भी ज्यादा सस्ता भी है। कहा जा रहा है कि नए फोन की कीमत भारत और चीन के बाजारों को देखकर कम रखी गई है। ऐसा पहली बार दुनिया में हो रहा है जब आईफोन की कीमत बाजर में 10 हजार रुपये से नीचे यानी लगभग 7 हजार में उपलब्ध होगी। 

16जीबी के इस फोन की कीमत 99 अमरीकी डॉलर (लगभग 6 हजार 374 रूपए) रखी गई है। जबकि 32 जीबी फोन की कीमत 199 अमरीकी डॉलर (करीब 12 हजार 812 रूपए) रखी गई है। 20 सितंबर तक ये दोनों फोन अमरीकी स्टोरस में उपलब्ध होंगे। दिसंबर 2013 तक दुनिया के लगभग हर हिस्से में यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।


आईफोन 5S के खास फीचर्स

-आईफोन 5S में 64 बिट की चिप 
-32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल
-A7 प्रोसेसर से युक्त 
-पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज 
-हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना 
-आईओएस7 पर चलेगा।
-सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा 
-तकनीकी तौर पर दुनिया भर में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन


आईफोन 5C के खास फीचर्स
- फोन की बॉडी प्‍लास्टिक की 
-IOS 7 पर काम करता है
- 4 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन
- आईफोन 5 की तरह A6 प्रोसेसर 
-8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एचडी कैमरा 
- वायरलेस ब्रॉडबैंड LTE को ज्‍यादा सपोर्ट करनेवाला
- डूअल बैंड वाई-फाई और ब्‍ल्‍यूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी 
-पांच रगों (गुलाबी,हरा,उजला,नीला और पीला) में मिलेगा

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...