Thursday 1 October 2015

जल्द आ रहा है HTC का मार्शमैलो वाला फोन

नई दिल्ली
बटरफ्लाई 3 और वन M9+ जैसे जबरदस्त कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लाने के बाद, HTC 20 अक्टूबर को एक ग्लोबल इवेंट करने जा रही है जहां वह अपने नए डिवाइस पर से परदा उठा सकती है। इसके साथ ही कम्पनी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट मिलेगा ।

20 अक्टूबर के इवेंट के लिए गूगल ने भी प्रेस इनविटेशन भेजे हैं जिनमें लिखा है 'मीट द मार्शमैलो फ्रॉम HTC'। इससे संकेत मिल रहा है कि HTC का आने वाला डिवाइस ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो पर रन करेगा। गौरतलब है, HTC का लॉन्च इवेंट कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट ईस्टर्न टाइम के हिसाब से दोपहर 12 बजे और भारतीय समय के हिसाब से रात 9.30 बजे होगा।

HTC ने इस साल भी अपनी परंपरा कायम रखते हुए अपने डिवाइसेज के लिए सबसे पहले लेटेस्ट ऐंड्रॉयड अपडेट का ऐलान किया है। कम्पनी ने यह अपडेट पाने वाले डिवाइसेज की एक लिस्ट जारी की है।
We're roasting marshmallows this fall! We'll begin our @Android 6.0 rollout to devices before the end of the year. http://t.co/QwMWOcRUcf
1443546308000
And one more thing... We'll be one of the first to drop a new Marshmallow device. Revealed 10/20 #BeBrilliant http://t.co/RuHxjCA7jk
1443546920000
कम्पनी ने ट्विटर पर ऐलान किया, 'हम इस साल मार्शमैलो लेकर आ रहे हैं। ऐंड्रॉयड 6.0 का रोलआउट साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा।' सबसे पहले फ्लैगशिप HTC फोन्स वन M9 और वन M8 को साल के अंत तक यह अपग्रेड मिल जाएगा। इनके अलावा HTC वन M9+, HTC वन E9, HTC वन E9+, HTC वन ME, HTC वन E8, HTC वन M8 Eye और HTC बटरफ्लाई 3 को मार्शमैलो अपग्रेड मिलेगा।

कम्पनी यह अपडेट चुनिंदा डिजायर फोन्स के लिए भी लाएगी, जिसमें HTC डिजायर 816, डिजायर 820 और डिजायर 826 शामिल हैं। इन फोन्स को अपग्रेड कब मिलेगा, फिलहाल कम्पनी ने इसपर कुछ नहीं कहा है।

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...