Friday 18 October 2013

नमाज-ए-ईद के बाद श्रीनगर में हिंसा, एक पुलिसकर्मी की मौत !

 
श्रीनगर-  नमाज-ए-ईद के बाद श्रीनगर- बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पल्हालन में भड़की हिंसा की चपेट में आकर बुधवार को एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की अतिरिक्तक टुकडियां मौके पर भेजी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर- बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पट्टन के साथ सटे पल्हालन में आज नमाज-ए-ईद के बाद बड़ी संख्या में लोग राष्ट्र विरोधी नारे लगाते सड़क पर जमा हो गए। इन लोगों ने निकटवर्ती सुरक्षा शीविर और पुलिस चौकी की तरफ मार्च करने का प्रयास किया और सड़क पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।
इसी दौरान पुलिसकर्मियों का एक दल अपने वाहन में बारामुला की तरफ जा रहा था। पथराव कर रही भीड़ ने उसे चारों तरफ से घेरते हुए उस पर पथराव शुरू कर दिया, चालक ने वाहन को वहां से निकालने का प्रयास किया,लेकिन भीड़ ने वाहन को चारों तरफ से घेर रखा था। इसी क्रम में वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो बिजली के एक खंभे से जा टकराया। इस हादसे में चालक कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के वाबजूद प्रदर्शनकारी उस पर पथराव करते रहे। इसी बीच सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे घायल पुलिसकर्मियों और मृत चालक को बाहर निकाल निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों का दौर जारी था।

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...