जोधपुर. 10 साल के बच्चे ने पिता की कार की चाबी उठाई और स्टार्ट कर सड़क पर आ गया। बच्चे से कार संभली नहीं। अंधाधुंध तरीके से सड़क पर दौड़ी। कार की चपेट में एक युवक आ गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक के दो टुकड़े हो गए।
पिता की कार लेकर सड़क पर आया बच्चा, दूसरे वाहन से टकराने के बाद रुकी कार, घटना के बाद हंगामा, पुलिस ने शांत कराया।
कार फिर भी दौड़ती रही। गनीमत रही कि निगम के एक वाहन से टकराकर रुक गई। घटना जोधपुर की है। रविवार दोपहर भगत की कोठी निवासी पूरण सिंह ने अपनी सफारी कार घर के बाहर खड़ी की थी। उनका बेटा कार स्टार्ट कर गली से निकल मुख्य सड़क पर आ गया। सड़क पर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी नेहरू कॉलोनी निवासी संजय कंडारा (23) पुत्र प्रेम कंडारा खड़ा था। कार की चपेट में संजय आ गया।
आगे की स्लाइड्स में जानें जब बच्चे ने गली में 125 किमी की रफ्तार से चलाई कार तो क्या हुआ...
फोटो- घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। हंगामा करने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया।
No comments:
Post a Comment