Tuesday 29 September 2015

हॉलीवुड स्टार पॉल वॉकर की बेटी का पोर्शे पर केस


न्यूयॉर्क: हॉलीवुड मूवी सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के जरिए दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर पॉल वॉकर की बेटी ने लग्जरी कार मेकर पोर्शे पर केस किया है। मीडो वॉकर का दावा है कि कंपनी की स्पोर्ट्स कार में डिजाइन की कुछ कमियों की वजह से उनके पिता की मौत हुई। मीडो के मुताबिक, हादसा जब हुआ तो वॉकर जिंदा थे और वह कार में लगी आग में जलकर मारे गए। बता दें कि 40 साल के पॉल वॉकर की नवंबर 2013 में कैलिफोर्निया के सैंटा क्लेरिटा में एक कार हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के वक्त वॉकर पोर्शे कंपनी की डिजाइन की हुई 2005 कैरेरा जीटी में सवार थे। कार उनके दोस्त रॉजर रोडास चला रहे थे।

क्या दावा है बेटी का?

>मीडो की ओर से दायर केस में कहा गया है कि पॉल वॉकर की मौत कार के एक खंभे और दो पेड़ों से टकराने से नहीं हुई। जब यह टक्कर हुई तो उसके पिता जिंदा था। टक्कर के बाद वॉकर सीट बेल्ट में उलझने की वजह से अंदर ही फंसे रह गए। इसके डेढ़ मिनट बाद कार में आग लग गई, जिसकी वजह से उसके पिता जिंदा जल गए।

>पॉल के फेफड़ों में धुआं मिला। इसका मतलब यह है कि जब कार में आग लगी तो वे जिंदा थे। पोर्शे कंपनी को पता था कि कैरेरा जीटी कार में कंट्रोल इश्यू रहे हैं। कंपनी कार में एक स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगाकर इस समस्या से निपट सकती थी। कंपनी पहले भी इस तरह की समस्या से निपट चुकी है।

>सरकारी एजेंसियों का दावा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड 80 से 93 मील प्रति घंटा था। वहीं, मीडो की ओर से दावा किया गया है कि कार की रफ्तार 63 से 71 मील प्रति घंटे के बीच थी। यानी हादसा तेज रफ्तार की वजह से नहीं हुआ, जैसा कि दावा किया गया है।

>कार में फ्यूल लाइन्स की प्लेसमेंट सही नहीं थी। इसकी वजह से ही लगी आग में पॉल वॉकर मारे गए। मीडो के वकील के मुताबिक, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि Porsche Carrera GT एक खतरनाक कार है। यह कार सड़क पर नहीं होनी चाहिए।

क्या कहना है कंपनी का?
पॉल वॉकर के साथ हादसे में मारे गए रॉजर रोड्स की विधवा ने भी एक ऐसा ही केस फाइल किया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ था।

भारत में काफी मशहूर थे वॉकर और उनकी फिल्में
'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की फिल्में भारत में भी काफी सराही जाती रही हैं। पॉल वॉकर की मौत पर बहुत सारे भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी थी। उनकी मौत के बाद इस साल मार्च में रिलीज हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई (9 करोड़) करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई थी।

Porsche Carrera GT की खासियत

>कार की टॉप स्पीड 208 मील प्रति घंटा है। इसमें बेहद पावरफुल V10 इंजन लगा है, जिसकी क्षमता 600 हॉर्सपावर की है।

>हॉर्सपावर एक नॉर्मल कार से तीन गुना ज्यादा है। जानकार मानते हैं कि इसे हैंडल करना प्रोफेशनल ड्राइवरों के लिए भी आसान नहीं है। कंपनी ने सिर्फ 1300 कारें ही बनाई हैं।

>कार की कीमत 450000 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपए के आसपास है। इस कार में सिर्फ ऑयल चेंज कराने का खर्च 50 हजार रुपए से ज्यादा है। 

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...