Wednesday 30 September 2015

ये हैं WWE के 'मनी इन द बैंक', अंडरटेकर भी नहीं टिकते इनके सामने


खेल डेस्क. रिकॉर्ड 11 वर्ल्ड चैम्पियनिशिप्स और रिकॉर्ड 14 वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियनिशप जीत। जी हां, यहां रेसलिंग वर्ल्ड के 'मनी इन द बैंक' यानी ऐज के बारे में ही बात हो रही है। ऐज इकलौते ऐसे रसलर हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड 7 वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनिशप टाइटल जीता है। इनके बाद ट्रिपल-एच का नंबर आता है। वे 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने, जबकि सबसे खतरनाक रेसलर डेडमैन यानी अंडरटेकर सिर्फ तीन बार ही इस टाइटल को जीत सके। ऐज फैन्स के बीच मनी इन द बैंक नाम से मशहूर हैं, जबकि उनका रियल नेम एडम जोसेफ कॉपलैंड है। बता दें कि WWE का रॉ इवेंट जारी है। हाल ही में एक फाइट के दौरान डोल्फ जिग्लर ने फाइट के दौरान अपने पसंदीदा रेसलर्स में ऐज को शामिल किया था।

1992 में धमाकेदार डेब्यू
ऐज उन चुनिंदा रेसलर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने पहली ही फाइट में सभी को आकर्षित कर लिया था। 1992 में ऐज ने ग्रेट लैक्स और टोनी कॉन्डेलो सहित कई स्टार रेसलर्स को हराया। इसके बाद तो ऐज बड़े रेसलर में गिने जाने लगे। उनके पास कैरेक्टर की भरमार सी लगने लगी। ऐज ने अपने करियर में ट्रिपल-एच, शॉन माइकल, जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे खतरनाक पहलवानों को रिंग में धूल चटाई।

नहीं मिला सच्च प्यार
WWE इतिहास में सबसे सक्सेसफल रेसलर्स में से एक ऐज रियल लाइफ में उतना सक्सेस नहीं रहे। उन्होंने दो बार शादी की और दोनों से ही अलग होना पड़ा। पहली शादी 2001 में एलानाह मॉर्ले से की। 2004 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2004 में ऐज ने लिजा से दूसरी शादी की। एक ही साल में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया। फिलहाल ऐज WWE की पूर्व वुमन रेसलर बेथ फोनिक्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का जौहर
1999 : Beyond the Mat
2000 : Highlander: Endgame
2012 : Bending the Rules
2015 : Interrogation

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...