Tuesday 29 September 2015

कम्प्यूटर पर Apply करें ये सेटिंग, आपका मुश्किल काम हो जाएगा आसान

Sep 29, 2015
गैजेट डेस्क: कम्प्यूटर पर काम करने वाले कई यूजर्स ऐसे होंगे, जो उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें शायद नहीं जानते हों। तेजी सी बदल रही टेक्नोलॉजी के दौर में वो कई बड़ी बातें तो सीख जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी टिप्स जो उनके काम की हो सकती है, उस पर ध्यान नहीं जाता। जैसे, सिस्टम सेटिंग का साउंड कैसे बदलना है। सिस्टम में नई भाषा ऐड कैसे की जाएगी। अगर फॉन्ट इंस्टॉल करने हैं तो क्या किया जाए। सिस्टम से कोई प्रोग्राम अनइन्स्टॉल करना है तो कैसे होगा। छोटे-छोटे इन सवालों के जवाब भी आसान हैं। जो यूजर्स विंडोज 98 या ज्यादा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें dainikbhaskar.com सेटिंग से जुड़ी ऐसी ही बातें बता रहा है।

विंडोज सेटिंग का साउंड

किसी भी कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए ये खास सेटिंग होती है। पहले आप ये जानिए कि विंडोज सेटिंग साउंड क्या होता है। दरअसल, जब हम कम्प्यूटर को ऑन करते हैं तो एक साउंड आता है। ठीक ऐसे ही, विंडोज को रिस्टार्ट करने पर अलग साउंड आता है। इसके साथ, माउस क्लिक की आवाज, किसी विंडोज को मिनिमाइज, मैक्समाइज करने पर साउंड आता है। ऐसे ही विंडो रिसाइकिल, विंडोज रिस्टोर, विंडोज नॉटिफाई हर किसी का अलग-अलग साउंड होता है।

TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब

कैसे बदलें सेटिंग का साउंड

आप चाहते हैं कि इन विंडोज की इन सेटिंग के साउंड आपके मन मुताबिक हो जाए, तो इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाना होगा। इसके लिए पहले आप स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें साउंड (Sound) का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आपकी विंडोज कैटेगरी में ओपन हुई है तो उसे देखने (View) सेटिंग से लार्ज कर लें। जब आप साउंड पर क्लिक करेंगे तो नई विंडोज ओपन हो जाएगी। इसमें तीसरा ऑप्शन साउंड्स (Sounds) का होता है। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब विंडोज के डिफॉल्ट साउंड दिखाई देंगे। आप प्रोग्राम इवेंट की लिस्ट में जाकर हर सेटिंग का साउंड सुन सकते हैं। साथ ही, विंडोज बैकग्राउंड में जाकर उसे बदल भी सकते हैं। यहां साउंड को टेस्ट करने का भी ऑप्शन होता है।

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...