Wednesday 30 September 2015

ये है माधवराव सिंधिया का परिवार
भोपाल. 30 सितंबर, 2001 के दिन माधवराव सिंधिया की एक हादसे में मृत्यु हो गई थी। इस घटना को याद करते हुए dainikbhaskar.com आपको बता रहा है सिंधिया परिवार के बारे में। माधवराव सिंधिया की चार बहने थीं पदमा राजे, यशोधरा, वसुंधरा और उषा राजे सिंधिया। जहां एक तरफ वसुंंधरा राजे राजस्थान की सीएम हैं तो वहीं दूसरी तरफ माधवराव के बेटे ज्योतिरादित्य गुना से सांसद हैं। माधवराव सिंधिया की शादी माधवी राजे सिंधिया के साथ हुई। जो नेपाल के युवराज शमशेर जंग बहादुर राणा की बेटी हैं।

कौन थे माधवराव सिंधिया

माधवराव सिंधिया का जन्म 10 मार्च 1945 के दिन हुआ था। वे ग्वालियर के महाराज जीवाजीराव सिंधिया और विजयाराजे सिंधिया के बेटे थे। राजशाही का अंत होने के बाद माधव राव सिंधिया ने गुना से चुनाव लड़ा। उन्होंने 1971 में पहली बार चुनाव जीता तब वे महज 26 साल के थे। जिसके बाद वे एक भी चुनाव नहीं हारे। वे लगातार नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। 1984 में उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर से चुनाव हराया। सन् 2001 में एक विमान हादसे में उनकी म़ृत्यु हो गई।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली कमान

इस दर्दनाक हादसे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिंदगी का रुख बदल दिया। स्टेनफोर्ड हार्वर्ड से पढ़कर लौटे ज्योतिरादित्य को विरासत के साथ अपने पिता की राजनीतिक विरासत भी संभालनी पड़ी। वे गुना से सांसद भी हैं। साथ ही, इनकी गिनती सबसे युवा सांसदों में भी होती रही है। वहीं, माधवराव सिंधिया की बेटी चित्रांगदा की शादी 11 दिसंबर 1987 के दिन जम्मू-कश्मीर और जमवाल घराने के युवराज विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई।

वसुंधरा और यशोधरा भाजपा से जुड़ीं

वसुंधरा का जन्म 8 मार्च, 1953 ई. को मुंबई में हुआ वहीं यशोधरा का जन्म 19 जून 1954 में लंदन में हुआ। दोनों ग्वालियर के शासक जीवाजी राव सिंधिया और उनकी पत्नी राजमाता विजया राजे सिंधिया की संतान हैं। वसुंधरा राजे की शादी धौलपुर राजघराने के महाराजा हेमंत सिंह के साथ हुई थी। इसके बाद वसुंधरा राजस्थान से जुड़ गईं थी। यशोधरा राजे सिंधिया 1977 में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से शादी होने के बाद अमेरिका चली गई थीं। 1994 में यशोधरा वापस भारत आ गईं। इसके बाद अपनी मां और बहन की तरह सक्रिय राजनीति में कूद पड़ीं।

वसुंधरा और यशोधरा की बड़ी बहन पदमा और उषा राजे सिंधिया राजनीति से दूर ही रहीं। उषा राजे सिंधिया की सन् 1965 में मृत्यु हो गई थी। उषा राजे की दो बेटियां देवयानी राणा और उर्वशी खेमका हैं। साथ ही, यशोधरा राजे के तीन बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे अक्षय भंसाली एमटीवी न्यूयॉर्क में प्रोड्यूसर हैं। वहीं, अभिषेक बिजनेस स्टूडेंट हैं, जबकि बेटी त्रिसाला अभी पढ़ाई कर रही हैं। यशोधरा की बहन वसुंधरा राजे उनसे काफी पहले से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं। वहीं, वसुंधरा राजे का एक बेटा दुष्यंत सिंह है।

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...