Tuesday 29 September 2015

RBI का दिवाली तोहफा, रेपो रेट 4 साल के निचले स्‍तर पर, घटेगी लोन की EMI


मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने दिवाली से पहले ही इंडस्‍ट्री और आम अादमी को रेट कट का तोहफा दे दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो रेट में उम्‍मीद से ज्‍यादा 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है। इस कदम से रेपो रेट चार के निचले स्‍तर पर आ गया है। इसका सीधा फायदा होम और कार लोन की ईएमआई घटने के रूप में मिलेगा। इसकी शुरुआत भी बैंकों ने कर दी है। आंध्रा बैंक ने पॉलिसी आने के तुरंत बाद ही अपना कर्ज चौथाई फीसदी सस्‍ता करने की घोषणा कर दी। ऐसे में उम्‍मीद है कि आज शाम तक दूसरे बैंक भी कर्ज सस्‍ता करने की घोषणा कर सकते हैं।

आरबीआई ने यह कदम सरकार और इंडस्ट्री के प्रोजेक्शन के मुताबिक उठाया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मोनेटरी पॉलिसी पेश करते हुए कहा कि रेपो रेट 0.50% घटाकर 6.75 % कर दिया है। जनवरी से अब तक रेपो रेट में यह चौथी कटौती है। आरबीआई गवर्नर ने सीआरआर को 4% और एसएलआर 21.5% पर बरकरार रखा है। रिवर्स रेपो रेट अब घटकर 5.75 हो गया है। महंगाई कंट्रोल में रहने की उम्मीद और इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लिए आरबीआई ने यह फैसला किया है।

रेपो रेट घटने से क्या हो सकते हैं फायदे?
- ब्‍याज दरों में कटौती से अब इंडस्ट्री के लिए लोन लेना सस्ता होगा।
- साथ ही होम लोन, ऑटो लोन जैसे दूसरे कर्ज सस्‍ते हो जाएंगे।
- पहले से चल रहे लोन की EMI भी कम हो जाएगी।
- अगर बैंक तुरंत इंट्रेस्ट रेट घटाते हैं तो होम लोन की EMI पर सालाना 12 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है।
- इसी तरह ऑटो लोन की EMI पर सालान 3100 रुपए की बचत हो सकती है।

क्या है रेपो रेट और सीआरआर?

- रेपो रेट यानी जिस रेट पर बैंक अपनी जरूरत के लिए रिजर्व बैंक से कैश उधार लेते हैं। यह रेट अब 6.75% है।
- कैश रिजर्व रेशो यानी सीआरआर वह रकम है जो बैंकों को रिजर्व बैंक के पास रखनी होती है। यह रेट 4% पर है।

RBI की नई दरें

रेट (पर्सेंटेज में)
रेपो रेट
6.75
रिवर्स रेपो रेट
5.75
सीआरआर
4.00
एसएलआर
21.5

इंट्रेस्ट रेट कम हुआ तो कितनी घटेगी होम लोन और कार लोन की EMI?

1. होम लोन
मौजूदा इंटस्ट्रेट रेट कटौती के बाद क्या होगा बदलाव
10.0% 9.50%

 लोन अमाउंट पीरियड ईएमआई अभी कितने घटने की उम्मीद सालाना सेविंग
25 लाख 20 साल 24,126 रुपए 23,303 रुपए 9,876 रुपए
30 लाख 25 साल 28,951 रुपए 27,946 रुपए 12,060 रुपए

2. कार लोन
मौजूदा इंटस्ट्रेट रेट कटौती के बाद क्या होगा बदलाव
11% 10.50%

  लोन अमाउंट पीरियड मौजूदा ईएमआई कितने घटने की उम्मीद सालाना सेविंग
5 लाख 5 साल 10,871 रुपए 10,747 रुपए 1488 रुपए
10 लाख 7 साल 17,122 रुपए 16,861 रुपए 3132 रुपए

RBI ने क्‍यों घटाई ब्‍याज दरें?

- महंगाई कंट्रोल में

आरबीआई को लगा कि कर्ज सस्ता करने के लिए यह सही माहौल है, क्योंकि होलसेल इन्फ्लेशन रेट भी पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर –4.95% पर है। रिटेल इन्फ्लेशन रेट भी अगस्त में 3.66% की रिकॉर्ड गिरावट पर है।

- ग्रोथ रेट और IIP का दबाव
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के फर्स्ट क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ 7% पर था। यह इंडस्ट्री की उम्मीद से कम रहा। इसके अलावा, आईआईपी अप्रैल-जुलाई में 3.5% था। ऐसे में ग्रोथ रेट बढ़ाने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद थी।  

- इस साल चार बार घट चुका है रेपो रेट
आरबीआई जनवरी 2015 से अब तक चार बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है।

No comments:

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...