Wednesday 30 September 2015

Victorious Catalan separatists claim mandate to break with Spain


Separatists on Sunday won a clear majority of seats in Catalonia’s parliament in an election that sets the region on a collision course with Spain’s central government over independence.

“Catalans have voted yes to independence,” acting regional government head Artur Mas told supporters, with secessionist parties securing 72 out of 135 seats in the powerful region of 7.5 million people that includes Barcelona.

The strong pro-independence showing dealt a blow to Spanish Prime Minister Mariano Rajoy, three months before a national election. His centre-right government, which has opposed attempts to hold a referendum on secession, has called the separatist plan “a nonsense” and vowed to block it in court.

Spain’s constitution does not allow any region to break away, so the prospect remains highly hypothetical.

The main secessionist group “Junts pel Si” (Together for Yes) won 62 seats, while the smaller leftist CUP party got another 10, according to official results.

They jointly obtained 47.8 percent of the vote in a record turnout of 78 percent, a big boost to an independence campaign that has been losing support over the last two years.

Both had said before the vote that such a result would allow them to unilaterally declare independence within 18 months, under a plan that would see the new Catalan authorities approving their own constitution and building institutions like an army, central bank and judicial system.

Addressing supporters of Junts pel Si in central Barcelona, Mas said a “democratic mandate” now existed to move forward with independence.

“That gives us a great strength and strong legitimacy to keep on with this project,” Mas told the exultant crowd, which chanted “in-inde-independencia” and waved secessionist flags.

Albert Llorent, a taxi driver from Barcelona who had come to celebrate, said the result was one of historic proportions.

“What I think, what I feel, is that I belong to the best possible nation in the world. Long live Catalonia,” he said.

Consequences?

The vote in Catalonia, Spain’s second-most populous region, is widely expected to influence the course of the Spanish general election in December.

Spain’s two dominant parties - the ruling People’s Party and the opposition Socialists - lost tens of thousands of votes compared with the last election in 2012, boding ill for their national ambitions, although the PP suffered a much deeper setback than its rival.

Anti-austerity Podemos also registered a disappointing score at 9 percent, sharply down from last May’s nationwide regional and local elections.

Among parties opposed to independence, pro-market Ciudadanos, often cited as a national kingmaker, emerged as the only winner as it jumped to 18 percent of the vote.

Despite the separatist victory, analysts believe the most likely outcome of the election will be to force a dialogue between Catalan and Spanish authorities.

“Many have voted for Junts pel Si even if they don’t favour secession because they saw the vote as a blank cartridge... and a way to gain a stronger position ahead of a negotiation,” said Jose Pablo Ferrandiz from polling firm Metroscopia.

Opinion polls show a majority of Catalans would like to remain within Spain if the region were offered a more favourable tax regime and laws that better protect language and culture.

While investors do not see secession as an immediate material risk, financial markets may react negatively on Monday.

The gap between Spanish five-year bond yields and the higher yields on the Catalan equivalents has been hovering near its widest point in two years in the run-up to the vote.
India asks Nepal to solve crisis, warns against ‘China card’

Demonstrators affiliated with Maoist Communist Center Nepal protesting against India near the Indian embassy in Kathmandu. Indian oil trucks have been stopped crossing into Nepal because of protests in the south, prompting authorities to try to limit the use of cars and save fuel. (REUTERS)

Tweet
India and China have been in touch and discussed the Nepal situation after a political crisis broke out in the country with the promulgation of the new constitution. Delhi is also confident that that the effort of a section of the Nepali political elite to play the ‘China card’ will not succeed.

Top sources in the Indian diplomatic and security establishment have told HT that India and China have often shared views on Nepal in Kathmandu, Delhi and Beijing.

The Indian ambassador and Chinese ambassador in Nepal meet at regular intervals, both separately and in meetings of ambassadors convened by the UN resident coordinator. This is a part of India’s broader engagement with the international community.

In the wake of continuing unrest in Nepal after the constitution, Delhi and Beijing have ‘engaged at various levels’, said a source. “Views have been exchanged and we both hope for a quick resolution of differences through dialogue and stability in Nepal.”

Relations between Kathmandu and New Delhi are going through a difficult phase, and supplies across the border have been completely disrupted. Kathmandu has termed it an unofficial Indian blockade, while Delhi has insisted that domestic protests within Nepal have caused the disruption.

A section of the Nepali leadership has signalled its willingness to play the ‘China card’ and explored possibility of assistance from the northern neighbour. But Indian officials say they are not worried, and confidently assert that the card will not work. “They are trying to send a message but this is not a very credible message,” said sources.

For one, the key northern border crossings are closed after the earthquake and it is unlikely this can be reopened. The approaching winter will not make it easy either. “Geography and costs make it unsustainable for Nepal to rely on China,” said a government official.

India feels the key issue is the strategic balance. China may want to use certain constituencies in Nepal but would not like the balance to be disturbed beyond a point. Even if there are few symbolic gestures, China, said an official, is aware that it cannot be a substitute for India in Nepal.

“Look this is not about India vs China. It is about the Nepali political leadership finding a quick resolution to the domestic strife. We would strongly advise them to look within and resolve issues rather than play games which won’t go far,” a source said.
रूस का सीरिया पर हवाई हमला, US से एक घंटे पहले इलाका खाली करने को कहा था

मॉस्को. रूस ने बुधवार को सीरियाई शहर होम्स पर हवाई हमला कर दिया। यह साफ नहीं है कि यह हमला सीधे आईएसआईएस पर है या फिर सीरियाई प्रेसिडेंट बशर अल असद के खिलाफ बगावत कर रहे संगठनों पर। दिलचस्प बात यह है कि इस हमले से पहले रूस ने वॉशिंगटन में मौजूद अपने एक डिप्लोमैट के जरिए अमेरिकी मिलिट्री ऑपरेशंस के हेड के पास मैसेज भिजवाया। सीएनएन की खबर के मुताबिक, रशियन डिप्लौमेट ने अमेरिका से कहा कि एक घंटे के अंदर यूएस एयरफोर्स वेस्ट सीरियाई इलाकों को खाली कर दे, क्योंकि वहां रशियन एयरफोर्स एंट्री करने वाली है।

पार्लियामेंट से मंजूरी मिलने के बाद पुतिन ने कराया हमला

इस हमले से पहले बुधवार सुबह ही रूस की पार्लियामेंट में प्रपोजल पास हुआ था जिसके बाद प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को सीरिया में एयरफोर्स भेजकर हमले करने का अधिकार मिल गया था।

क्या हुआ है सीरिया में?

सीरिया में बीते करीब चार साल से सिविल वॉर जारी हैं। वहां फ्री सीरियन आर्मी जैसे कई ग्रुप असद सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने भी सीरियाई के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में असद के लिए अपनी सत्ता को बचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

सीरिया के मुद्दे पर रूस और अमेरिका कैसे हो गए आमने-सामने?

- अमेरिका सीरियाई प्रेसिडेंट असद को हटाना चाहता है। रूस असद का खुलकर सपोर्ट करता है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अफसरों ने दावा किया है कि रूस ने सीरिया के उन इलाकों पर हवाई हमला किया, जहां आईएसआईएस एक्टिव नहीं है।
- ये वे इलाके हैं जहां सीरियाई प्रेसिडेंट असद के खिलाफ काम कर रहे कई विद्रोही संगठन एक्टिव हैं।
- यानी रूस का हमला आईएस के खिलाफ नहीं है, लेकिन असद के सपोर्ट में जरूर है।
- अमेरिका असद को प्रेसिडेंट की पोस्ट से हटाना चाहता है। असद की आर्मी इस्लामिक स्टेट और पश्चिमी देशों के सपोर्ट वाले विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही है।
- पुतिन को रूस की संसद से मंजूरी मिलने के बाद यह साफ है कि रूस सीरिया में असद की आर्मी की मदद के लिए ऑपरेशन कर चलाएगा।

क्या अमेरिका-रूस के बीच चल रहा है प्रॉक्सी वॉर?

सीएनएन, रॉयटर्स और गार्डियन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया का सिविल वॉर अब इंटरनेशनल पॉलिटिक्स का हिस्सा है। दरअसल, दुनिया की दो सुपरपावर अमेरिका और रूस सीरिया के बहाने प्रॉक्सी वॉर खेल रही हैं। अमेरिका और वेस्ट के कई देश सीरिया के प्रेसिडेंट बशर अल-असद के विरोधी हैं। वे उन्हें सत्ता से बेदखल कर सरकार में अपने मोहरे बैठाना चाहते हैं। अमेरिका पर आरोप है कि वह असद के खिलाफ लड़ने वाले विद्रोहियों को हथियार, पैसा और ट्रेनिंग में मदद करता है। ऐसे में रूस अगर असद की मदद करता है तो अमेरिका के साथ उसके रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं।

 ...लेकिन सीरिया में आर्मी नहीं भेजेगा रूस

रूसी प्रेसिडेंट के ऑफिशियल हाउस क्रेमलिन एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ सर्जेई लेवनोव ने बताया कि पार्लियामेंट द्वारा सीरिया में आर्मी भेजने का अधिकार देने का ज्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। हम सीरिया में अपनी आर्मी भेजकर जंग में फंसना नहीं चाहते। हम सिर्फ एयरफोर्स का इस्तेमाल करेंगे।

सीरिया में पहले से इंगेज है रूस: मीडिया रिपोर्ट

मिडल ईस्ट (खाड़ी के देश) की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूसी एयरफोर्स के जेट्स पहले से सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं। लेकिन क्रेमलिन ने इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया है। आखिरी बार रूसी संसद ने पुतिन को यूक्रेन के मामले में आर्मी भेजने का अधिकार दिया था। रूस ने क्रीमिया को अपने कब्जे में करने के लिए अभियान चलाया था। 
अमेरिका में 70 साल बाद किसी महिला को दी गई मौत

अटलांटा। अमेरिका के जार्जिया स्टेट में 70 साल बाद एक महिला को मौत की सजा दी गई। यह जानकारी अटलांटा की जेल के एक अधिकारी ने दी। जेल की महिला प्रवक्ता ने बताया कि 47 साल की केली जिसेन्डेनर को जैक्शन की डायग्नोस्टिक एंड क्लासिफिकेशन जेल में आधी रात लेथल इंजेक्शन लगाकर सजा दी गई।

केली को 1997 में पति डगलस की हत्या की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया था। इसके लिए उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। वहीं, केली के साथ साजिश में शामिल ग्रेगरी आबेनको को उम्रकैद की सजा दी गई। ग्रेगरी पर अपहरण कर हत्या का दोष साबित हुआ था। बता दें कि जार्जिया में 70 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी गई है।

1996 के बाद अमेरिका में मौत की सजा पाने वाली केली 16वीं महिला है। 1996 में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए मौत की सजा बहाल कर दी थी। मंगलवार को केली ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई, लेकिन उसकी अपील को खारिज कर दिया गया।
ट्विटर से जुड़े अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन, मिनटों में बने हजारों फॉलोअर्स

मॉस्को। अमेरिका की नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कॉन्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर से जुड़ गए हैं। उन्होंने मंगलवार को @snowden यूजरनेम से ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया। अकाउंट बनाने के 30 मिनट के अंदर ही स्नोडेन के 67,000 फॉलोअर्स बन गए। मंगलवार से अब तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के बड़े खुलासे करने वाले स्नोडेन सिर्फ एक अकाउंट फॉलो कर रहे हैं, जो एनएसए का है।

मॉस्को में शरण लेकर रह रहे अमेरिकी व्हिसलब्लोअर स्नोडेन ने अपने ओपनिंग ट्वीट में लिखा, "Can you hear me now?" (क्या आप मुझे सुन सकते हैं।)। वहीं, उन्होंने अपनी प्रोफाइल में लिख रखा है ''मैं सरकार के लिए काम करता था। अब मैं जनता के लिए काम करता हूं।'' उनके अकाउंट को ट्विटर ने भी वेरिफाई कर दिया है। स्नोडेन से पहले फॉर्मर ओलिंपियन और रियलिटी टीवी स्टार कैटलिन जेनर ट्विटर पर फॉलोअर्स बनाने वालों की रेस में सबसे आगे थीं। महज 4 घंटे में उनके 10 लाख के करीब फॉलोअर्स बन गए थे।

सार्वजनिक कर चुके हैं लाखों सीक्रेट्स
नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन 2013 में अमेरिका से रूस भागे थे। वो पश्चिमी इंटेलिजेंस एजेंसियों के 1.7 मिलियन सीक्रेट डॉक्युमेंट्स चोरी कर मीडिया में सार्वजनिक कर चुके हैं। स्नोडेन जिनेवा में अंडरकवर रहकर सीआईए के लिए भी काम कर चुके हैं। अमेरिका में जासूसी के आरोपों में उन्हें 30 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है।
टेस्ला ने लॉन्च की दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक SUV, ऊपर खुलते हैं रियर doors

कैलिफोर्निया. इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला ने दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी बाजार में उतारने का दावा किया है। मंगलवार देर रात कंपनी ने अमेरिका में यह एसयूवी मॉडल X लॉन्च कर दिया। इसकी खूबियों में शामिल है रियर फाल्कन विंग डोर्स। ये ऊपर की ओर खुलते हैं। इन दरवाजों में सेंसर्स भी लगे हैं। इस वजह से ये हाथ पर या पार्किंग में आसपास खड़ी कारों से नहीं टकराएंगे। इसके अलावा, ड्राइवर साइड का दरवाजा करीब जाने पर यह अपने आप खुल जाएगा। यह ड्राइवर के बैठते ही अपने आप बंद भी हो जाएगा। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है। लॉन्चिंग के बाद इसे अब तक यूएस में 32 हजार ऑर्डर मिल चुके हैं। यह तय नहीं है कि क्या यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी कभी भारत में लॉन्च होगी?

कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि मॉडल एक्स ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के मामले में नए पैरामीटर्स तय करेगा। बता दें कि टेस्ला वही कंपनी है, जिसके प्लांट का हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी यूएस विजिट पर दौरा किया था। इस विजिट में टेस्ला के सीईओ भी उनके साथ मौजूद थे।

कार की खासियत

> 7 सीट वाली कार। कार सीट्स तीन कतारों में। मिडल रो की सीटें ऑटोमेटिक तरीके से मूव करती हैं।

> 3.2 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार ( टॉप P90 डी मॉडल में)।

> 3.7 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार (एक्स 90 डी मॉडल में)।

> 90 किलोवॉट-आवर की बैटरी, ऑल व्हील ड्राइव से लैस।

> 257 मील चल सकती है यह कार फुल चार्जिंग के बाद एक्स 90 डी मॉडल में।

> 250 मील फुल चार्ज पर टॉप P90 डी मॉडल में।

> 17 इंच का डैशबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक और केबिन कंट्रोल के लिए।

कंपनी के लिए क्यों है खास?

>12 साल पुरानी कंपनी टेस्ला ने तीन साल की देरी से मॉडल एक्स पेश किया। यह एस सीडान और रोडस्टर के बाद तीसरा मॉडल है। रोडस्टर 2012 के बाद से डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया गया था।

>अमेरिका के लग्जरी एसयूवी मार्केट को ध्यान में रखकर टेस्ला ने यह कार उतारी है। अगस्त में यहां एसयूवी की बिक्री में 17 पर्सेंट का उछाल आया, जो पूरे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है।

>अमेरिका के लग्जरी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में मॉडल एक्स इकलौती है। इसकी सबसे करीब की कंपटीटर पोर्शे की हाईब्रिड केयनी एसयूवी है। ऑडी ने कहा है कि वो अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी 2018 में उतारेगी।

सस्ता मॉडल भी उतारेगी टेस्ला

इस ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी का टॉप मॉडल P90 डी $142,000 यानी 90 लाख रुपए में मिलेगा। एक्स 90 डी की कीमत $132,000 यानी 83 लाख रुपए के आसपास है। सीईओ मस्क ने कहा कि छोटी बैटरी वाला सस्ता मॉडल भी आएगा।

>कार का धीमा प्रोडक्शन। अभी सिर्फ छह को कार दी गई है। अमेरिका में अभी तक 32 हजार लोगों ने इस कार को ऑर्डर किया है। मस्क के मुताबिक, ऑर्डर करने वालों को एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इंडियन-अमेरिकन प्रोफेसर ने जीती मैक आर्थर की 4 करोड़ की फेलोशिप

वॉशिंगटन. भारतीय मूल के एक अमेरिकी ने 2015 मैक आर्थर 'जीनियस ग्रांट' की फेलोशिप जीती है। 41 साल के कार्तिक चंद्रन उन 24 मैक आर्थर फेलोज में शामिल हैं, जिन्हें 6,25,000 डॉलर (3.9 करोड़ रुपए) बतौर स्टाइपेंड दिया जाएगा। चंद्रन को ये फेलोशिप, वेस्ट वॉटर को फर्टिलाइजर, एनर्जी और क्लीन वॉटर में ट्रांसफार्म करने की दिशा में काम करने के लिए मिली है। बता दें कि चंद्रन कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थ एंड एन्वायरमेंटल इं जीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने आईआईटी, रुड़की से ग्रैजुएशन की डिग्री ली थी।

मैक आर्थर फाउंडेशन ने क्या कहा?
शिकागो बेस्ड मैक आर्थर फाउंडेशन के मुताबिक, चंद्रन उन 24 टैलेंटेड लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने एक्सेप्शनल ऑरिजनेलिटी और अपनी क्रिएटिविटी का डेमोन्सट्रेशन (प्रदर्शन) किया है।

फेलोशिप जीतने के बाद चंद्रन ने क्या कहा?
चंद्रन बताते हैं कि मैक आर्थर फेलोशिप जीतने को लेकर जब उन्हें कॉल आया, तब उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस खुशी को वे कैसे बयान करें। उन्होंने कहा, "मैं भारत से 24 घंटे की फ्लाइट के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा ही था कि यह कॉल आया। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैंने क्या सुना।"
चंद्रन ने फेलोशिप को खुद के लिए बड़ा सम्मान बताया है। उन्होंने कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने काम को अंजाम देंगे। बता दें कि मैक आर्थर फाउंडेशन 1981 के बाद से अब तक 900 से ज्यादा लोगों को फेलोशिप दे चुका है। गौरतलब है कि चंद्रन के ग्लोबल नाइट्रोजन साइकिल और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट को व्यापक तौर पर पहचान मिली है।

2005 में इंजीनियरिंग स्कूल ज्वॉइन करने वाले चंद्रन ने वॉटर इनवायरमेंट रिसर्च फाउंडेशन पॉल एल बुच अवॉर्ड (2010) भी जीता है। इसके अलावा वे 2009 में नेशनल साइंस फाउंडेशन करियर अवॉर्ड और 2007 में नेशनल एकेडमिक्स ऑफ साइंस फेलोशिप भी अपने नाम कर चुके हैं।

बता दें कि कोलंबिया ज्वॉइन करने से पहले चंद्रन ने न्यूयॉर्क के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग फर्म मेटकैफ एंड एडी में 2001-04 तक सीनियर टेक्निकल स्पेशलिस्ट के तौर पर सेवाएं दीं। यहां उन्होंने वॉटर क्वॉलिटी के क्षेत्र में योगदान दिया।
चीन के गुआंग्शी में दो घंटे के अंदर पार्सल बम से 15 ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत
गुआंग्शी. चीन के गुआंग्शी रीजन में बुधवार को दो घंटे के अंदर 15 सीरियल ब्लास्ट हो गए। हमलावरों ने अलग-अलग ठिकानों पर पार्सल बम रखे थे। इसमें छह लोगों की मौत की खबर है। जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हमले के लिए कौन जिम्मेदार है और इसकी वजह क्या है, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

कब हुए धमाके?

चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि चीन के लोकल टाइम  दोपहर 3.15 से 5 बजे के बीच ये ब्लास्ट गुआंग्शी झुआंग ऑटोनॉमस रीजन में हुए। ब्लास्ट में एक बिल्डिंग भी ढह गई।

किसे बनाया निशाना?

- शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ज्यादातर ब्लास्ट लियुझोउ सिटी के पास के इलाकों में हुए।
- इसमें बस स्टेशन, हॉस्पिटल, जेल, सुपर मार्केट, सब्जी बाजार और हॉस्टल को निशाना बनाया गया।
- चीन के सीसीटीवी न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि पार्सल के जरिए अलग-अलग जगहों पर एक्सप्लोसिव्स रखे गए थे, जिनसे इन धमाकों के अंजाम दिया गया।
- लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों से लावारिस पार्सल से दूर रहने को कहा है।

कैसे हुआ हमला?

लोकल अथॉरिटीज़ और शिन्हुआ के मुताबिक हमलावरों ने ब्लास्ट के लिए एक एक्सप्रेस डिलिवरी कंपनी का इस्तेमाल किया। ये पार्सल बम पहले से तय पतों पर पहुंचाए गए। इसके बाद इनमें धमाका किया गया।
ये है माधवराव सिंधिया का परिवार
भोपाल. 30 सितंबर, 2001 के दिन माधवराव सिंधिया की एक हादसे में मृत्यु हो गई थी। इस घटना को याद करते हुए dainikbhaskar.com आपको बता रहा है सिंधिया परिवार के बारे में। माधवराव सिंधिया की चार बहने थीं पदमा राजे, यशोधरा, वसुंधरा और उषा राजे सिंधिया। जहां एक तरफ वसुंंधरा राजे राजस्थान की सीएम हैं तो वहीं दूसरी तरफ माधवराव के बेटे ज्योतिरादित्य गुना से सांसद हैं। माधवराव सिंधिया की शादी माधवी राजे सिंधिया के साथ हुई। जो नेपाल के युवराज शमशेर जंग बहादुर राणा की बेटी हैं।

कौन थे माधवराव सिंधिया

माधवराव सिंधिया का जन्म 10 मार्च 1945 के दिन हुआ था। वे ग्वालियर के महाराज जीवाजीराव सिंधिया और विजयाराजे सिंधिया के बेटे थे। राजशाही का अंत होने के बाद माधव राव सिंधिया ने गुना से चुनाव लड़ा। उन्होंने 1971 में पहली बार चुनाव जीता तब वे महज 26 साल के थे। जिसके बाद वे एक भी चुनाव नहीं हारे। वे लगातार नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। 1984 में उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर से चुनाव हराया। सन् 2001 में एक विमान हादसे में उनकी म़ृत्यु हो गई।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली कमान

इस दर्दनाक हादसे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जिंदगी का रुख बदल दिया। स्टेनफोर्ड हार्वर्ड से पढ़कर लौटे ज्योतिरादित्य को विरासत के साथ अपने पिता की राजनीतिक विरासत भी संभालनी पड़ी। वे गुना से सांसद भी हैं। साथ ही, इनकी गिनती सबसे युवा सांसदों में भी होती रही है। वहीं, माधवराव सिंधिया की बेटी चित्रांगदा की शादी 11 दिसंबर 1987 के दिन जम्मू-कश्मीर और जमवाल घराने के युवराज विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई।

वसुंधरा और यशोधरा भाजपा से जुड़ीं

वसुंधरा का जन्म 8 मार्च, 1953 ई. को मुंबई में हुआ वहीं यशोधरा का जन्म 19 जून 1954 में लंदन में हुआ। दोनों ग्वालियर के शासक जीवाजी राव सिंधिया और उनकी पत्नी राजमाता विजया राजे सिंधिया की संतान हैं। वसुंधरा राजे की शादी धौलपुर राजघराने के महाराजा हेमंत सिंह के साथ हुई थी। इसके बाद वसुंधरा राजस्थान से जुड़ गईं थी। यशोधरा राजे सिंधिया 1977 में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से शादी होने के बाद अमेरिका चली गई थीं। 1994 में यशोधरा वापस भारत आ गईं। इसके बाद अपनी मां और बहन की तरह सक्रिय राजनीति में कूद पड़ीं।

वसुंधरा और यशोधरा की बड़ी बहन पदमा और उषा राजे सिंधिया राजनीति से दूर ही रहीं। उषा राजे सिंधिया की सन् 1965 में मृत्यु हो गई थी। उषा राजे की दो बेटियां देवयानी राणा और उर्वशी खेमका हैं। साथ ही, यशोधरा राजे के तीन बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे अक्षय भंसाली एमटीवी न्यूयॉर्क में प्रोड्यूसर हैं। वहीं, अभिषेक बिजनेस स्टूडेंट हैं, जबकि बेटी त्रिसाला अभी पढ़ाई कर रही हैं। यशोधरा की बहन वसुंधरा राजे उनसे काफी पहले से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं। वहीं, वसुंधरा राजे का एक बेटा दुष्यंत सिंह है।
7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही है ये एक्ट्रेस, शेयर किए लाइफ एक्सपीरियंस
चंडीगढ़। टीवी एक्ट्रेस आयशा कडुस्कर ने 7 साल की उम्र में अपना टीवी करियर शुरू किया था। आज उन्हें इस इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं। आज भी उनका स्क्रीन पर काम करने का उत्साह ज्यों-का-त्यों है। वह हमेशा बेहतर काम ही करना चाहती हैं ताकि ऑडियंस की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतर सकें। आयशा कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में थीं। भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपने करियर आैर निजी जिंदगी से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। आयशा ने बताया कि टीवी कमर्शियल्स और शोज के अलावा वह एक तेलुगु और हिंदी फिल्म, अग्निपथ में भी काम कर चुकी हैं।

आयशा बताती हैं, ‘दोनों मीडियम्स में काम करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। सीनियर एक्टर्स के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज तक जितने भी रोल किए हैं, सभी को एन्जॉय किया है। उनके मुताबिक, फिल्मों में काम करना चिल आउट से कम नहीं है। क्योंकि फिल्मों में शूटिंग की कोई डेडलाइन नहीं होती, जबकि टीवी में रोज काम करना पड़ता है। आयशा के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री में अब काफी बदलाव आया है। यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर कई तरह के शोज तैयार किए जा रहे हैं।


8वीं क्लास से कर रही हूं एक्टिंग व स्टडी को मैनेज
एक्टिंग के साथ-साथ आयशा मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज में सेकंड ईयर साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं। इसके अलावा अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारने के लिए वह जल्द ही प्रोफेशनल कॉलेज से एक्टिंग का कोर्स करने की भी सोच रही हैं। एक्टिंग और पढ़ाई को एक साथ कैसे मैनेज करती हैं? इस पर पर बोलीं, "मैं 8वीं क्लास से ही एक्टिंग और स्टडी को मैनेज कर रही हूं। अब तो एक्टिंग की इतनी आदत हो गई है कि अगर न करूं तो मेरे से पढ़ना मुश्किल हो जाता है।

लिस्ट का दावा-करोड़ों को खत्म करने के लिए न्यूक्लियर हमले की फिराक में ISIS


मोसुल (इराक):  आईएसआईएस के साथ 10 दिन बिताकर लौटे जर्मन जर्नलिस्ट जर्गन टोडेनहॉफर ने दावा किया है कि आतंकी धरती से करोड़ों लोगों का एक साथ नामोनिशान मिटाने के लिए न्यूक्लियर हमले की तैयारी कर रहे हैं। 75 साल के जर्नलिस्ट ने आतंकियों के साथ बिताए वक्त के बारे में अपनी नई किताब में जानकारी दी है। उन्होंने पूरे विश्वास से कहा है कि आतंकी पश्चिमी देशों के हर शख्स को खत्म कर देना चाहते हैं और पूरी दुनिया पर इस्लामिक शासन कायम करना चाहते हैं।

जर्गन को आईएसआईएस ने अपने ठिकानों पर वक्त बिताने की मंजूरी इसलिए दी, क्योंकि वे काफी वक्त से अमेरिका की मिडल ईस्ट पॉलिसी की आलोचना करते रहे हैं। उनकी किताब का नाम है 'Inside IS - Ten Days In The Islamic State.' जर्नलिस्ट के मुताबिक, आतंकी खास तौर पर पश्चिमी देशों के खिलाफ 'न्यूक्लियर सूनामी' लाना चाहते हैं। इसके अलावा, हर वो मुल्क आईएसआईएस के निशाने पर है, जो इस्लामिक स्टेट का विरोध कर रहा है।

(भारत के और करीब पहुंचा ISIS? बांग्‍लादेश में इटालियन को बनाया पहला शिकार)

क्या बताया जर्नलिस्ट ने

>जर्नलिस्ट ने किताब में लिखा है कि वे कई महीने तक आतंकी संगठन से स्काइप पर संपर्क पर रहे, जिसके बाद उन्हें आईएसआईएस के इलाके में जाने की मंजूरी मिली।

>आईएसआईएस के प्रभाव वाले क्षेत्र में पहुंचने के बाद उनके और उनके बेटे के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए। जर्नलिस्ट ने एक अखबार से बातचीत में बताया, ''वहां लोग बैरकों, गुफाओं और बम से तबाह घरों में रहते हैं। मैं फर्श पर सोता था। मैं खुशकिस्मत था कि मेरे सोने के लिए प्लास्टिक की चटाई दी गई थी। मेरे पास मेरा सूटकेस, बैकपैक और स्लीपिंग बैग था।''

>जर्नलिस्ट के मुताबिक, आईएसआईएस सिर कलम करने वाले वीडियो जारी करके आबादी वाले इलाकों में अपना डर फैलाना चाहता है। इस डर की वजह से उन्हें आसपास के इलाकों पर कब्जा करने में आसानी हो जाती है।

>जर्नलिस्ट ने कहा कि उन्होंने आज तक जिन आतंकी संगठनों को जाना है, उनमें आईएसआईएस सबसे बुरा है। उन्हें रोकने की क्षमता हर किसी में नहीं। सिर्फ अरब के लोग ही उन्हें रोक सकते हैं। इस संगठन के खतरों को पश्चिमी मुल्क अंडरएस्टिमेट कर रहे हैं।

>आतंकियों को इस बात का भरोसा है कि वे यह जंग जीतकर रहेंगे। वे 50 करोड़ लोगों का खात्मा करके रहेंगे। आतंकी यह सब कुछ धार्मिक साफ-सफाई के नाम पर अंजाम देना चाहते हैं।

>आईएसआईएस के फाइटर्स पश्चिमी मुल्कों की कल्पना के उलट बहुत ज्यादा खतरनाक और स्मार्ट हैं। जीत को लेकर आतंकियों को इतना कॉन्फिडेंट दुनिया के किसी वॉर जोन में नहीं देखा।

>आतंकी इस्लाम में भरोसा नहीं करने वाले हर किसी को खत्म कर देना चाहते हैं। वह सभी महिलाओं और बच्चों को गुलाम बना लेना चाहते हैं। सभी शियाओं, यजीदी, हिंदुओं और नास्तिकों को खत्म कर देना चाहते हैं।

>आईएसआईएस का यह भी मानना है कि डेमोक्रेसी की हिमायत करने वाले मुस्लिमों को भी मार डालना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसे मुसलमान खुदा के नियमों के आगे इंसान के नियमों को तरजीह दे रहे हैं। 

किस राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का आखिरी दिन

http://m.bhaskar.com/news-mrec/badi-khabarein/3415/JM-JYO-RAS-todays-hind-horoscope-wednesday-30-september-2015-5127367-PHO.html
http://m.bhaskar.com/news-mrec/badi-khabarein/10024/MON-ECN-INTE-5-countries-in-the-world-living-debt-free-5127351-PHO.html

ये हैं WWE के 'मनी इन द बैंक', अंडरटेकर भी नहीं टिकते इनके सामने


खेल डेस्क. रिकॉर्ड 11 वर्ल्ड चैम्पियनिशिप्स और रिकॉर्ड 14 वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियनिशप जीत। जी हां, यहां रेसलिंग वर्ल्ड के 'मनी इन द बैंक' यानी ऐज के बारे में ही बात हो रही है। ऐज इकलौते ऐसे रसलर हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड 7 वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनिशप टाइटल जीता है। इनके बाद ट्रिपल-एच का नंबर आता है। वे 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने, जबकि सबसे खतरनाक रेसलर डेडमैन यानी अंडरटेकर सिर्फ तीन बार ही इस टाइटल को जीत सके। ऐज फैन्स के बीच मनी इन द बैंक नाम से मशहूर हैं, जबकि उनका रियल नेम एडम जोसेफ कॉपलैंड है। बता दें कि WWE का रॉ इवेंट जारी है। हाल ही में एक फाइट के दौरान डोल्फ जिग्लर ने फाइट के दौरान अपने पसंदीदा रेसलर्स में ऐज को शामिल किया था।

1992 में धमाकेदार डेब्यू
ऐज उन चुनिंदा रेसलर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने पहली ही फाइट में सभी को आकर्षित कर लिया था। 1992 में ऐज ने ग्रेट लैक्स और टोनी कॉन्डेलो सहित कई स्टार रेसलर्स को हराया। इसके बाद तो ऐज बड़े रेसलर में गिने जाने लगे। उनके पास कैरेक्टर की भरमार सी लगने लगी। ऐज ने अपने करियर में ट्रिपल-एच, शॉन माइकल, जॉन सीना और अंडरटेकर जैसे खतरनाक पहलवानों को रिंग में धूल चटाई।

नहीं मिला सच्च प्यार
WWE इतिहास में सबसे सक्सेसफल रेसलर्स में से एक ऐज रियल लाइफ में उतना सक्सेस नहीं रहे। उन्होंने दो बार शादी की और दोनों से ही अलग होना पड़ा। पहली शादी 2001 में एलानाह मॉर्ले से की। 2004 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2004 में ऐज ने लिजा से दूसरी शादी की। एक ही साल में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया। फिलहाल ऐज WWE की पूर्व वुमन रेसलर बेथ फोनिक्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का जौहर
1999 : Beyond the Mat
2000 : Highlander: Endgame
2012 : Bending the Rules
2015 : Interrogation

अफगानिस्तान: कुंदुज में घमासान, घर-घर जाकर विरोधियों को ढूंढ रहे तालिबानी



काबुल। तालिबान ने रणनीतिक रूप से अफगानिस्तान के अहम उत्तरी शहर कुंदुज पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकी शहर में एक-एक घर जाकर इंटरनेशनल फोर्स से जुड़े लोगों को ढूंढ रहे हैं। ब्रिटिश आर्मी से जुड़ एक अफगान ट्रांसलेटर के मुताबिक, आतंकियों ने कई पूर्व ट्रांसलेटरों की हत्या कर दी है और अब उसकी जान को भी खतरा है। बता दें कि सत्ता से बेदखल होने के 14 साल बाद तालिबान ने सोमवार को कुंदुज शहर पर दोबारा कब्जा कर लिया था। कुंदुज आतंकियों और सेना के बीच घमासान जारी है।

दरवाजे पर बाहर से बरसाने लगते हैं गोलियां
ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद नाम के पूर्व इंटरप्रेटर ने कहा कि आतंकी स्थानीयों से हर उस शख्स के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जो ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों के लिए काम कर रहे हैं। अहमद के मुताबिक, लोग अगर डर से घरों के दरवाजे नहीं खोलते, तो आतंकी बाहर से ही गोलियां बरसाने लगते हैं।

24 साल का अहमद 2009 से 2011 के बीच ब्रिटिश आर्मी के लिए काम कर चुका है। उसके मुताबिक, तालिबानी आतंकियों को अच्छी तरह पता है कि वह कौन है और किसके लिए काम करता था। अहमद ने बताया कि आतंकी शहर के कोने-कोने में उसकी तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 1,500 तालिबानी आतंकियों को शहर की लोकल मिलिशिया (जिन्होंने खुद से हथियार उठा लिए) का समर्थन प्राप्त है।

तालिबान के खिलाफ कार्रवाई तेज
इस बीच, अफगान आर्मी ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों की मदद से तालिबानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कुंदुज में पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैनी ने कहा, "विदेशी सैनिकों की हवाई और जमीनी कार्रवाई की मदद से अफगान आर्मी ने शहर के पुलिस हेडक्वार्टर को दोबारा नियंत्रण में लिया है। इसके अलावा हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों से भी आतंकियों को खदेड़ दिया गया है।

सैकड़ों आतंकी ढेर
हुसैनी के मुताबिक, सैन्य कार्रवाई के दौरान सैकड़ों आतंकी मार गिराए गए हैं। शहर की सड़कों पर उनके शव बिखरे पड़े हैं। बता दें कि कुंदुज के दोबारा तालिबानी नियंत्रण में जाने से राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार सवालों में है। सवाल ये कि क्या उनकी सेना आतंकियों का सामना करने में सक्षम नहीं है।

मॉल, बाथरूम या कहीं और, इन 11 चीजों में छिपा हो सकता है कैमरा


गैजेट डेस्क। हाईटेक टेक्नोलॉजी के चलते कई डिवाइस में हिडन कैमरा (छुपा हुआ कैमरा) का इस्तेमाल होने लगा है। इन कैमरों का इस्तेमाल अक्सर स्टिंग करने में किया जाता है। हालांकि, कई लोग इनके गलत इस्तेमाल से लोगों के वीडियो शूट करके उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं। हाल ही में दिल्ली के शॉपिंग मॉल में जूते में स्पाई कैमरा छिपाकर महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इसके पहले मॉल्स में ट्रायल रूम और लेडीज वॉशरूम में छिपे कैमरे से महिलाओं के वीडियो बनाने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं।

दरअसल, इन हिडन कैमरा का इस्तेमाल ऐसे डिवाइस में किया जाता है, जो रोजाना इस्तेमाल में आती हैं। ऐसे में इन्हें देखकर इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता कि इसमें कैमरा भी हो सकता है। dainikbhaskar.com आपको कुछ ऐसे ही डिवाइस और उनकी कीमत के बारे में बता रहा है, जिनमें स्पाइ कैमरा होता है।

Shoes Spy Camera
कीमत : 14 से 16 हजार रुपए

किसी के जूते में कैमरा हो सकता है आप शायद इस बात पर यकीन ना करें, लेकिन दिल्ली में महिलाओं के वीडियो बनाने के लिए इसी तरह के शू का इस्तेमाल किया गया। ऊपर दिखाई गई जूते की इमेज में 32GB मेमोरी वाला स्पाइ कैमरा लगा हुआ है, जो HD (1280X720 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी का वीडियो शूट करता है। इसमें लैस की तरफ कैमरा है, जो आसानी से नजर नहीं आता। इसके पास एक LED भी लगी हुई है। कैमरा में शटर मौजूद है, जिसका अलग से बटन दिया गया है। वहीं, पावर की और USB पोर्ट भी दिया गया है। इस जूते में कैमरा को इस कदर छिपाया गया है कि बार-बार देखने के बाद भी आप इसे ढूंढ नहीं सकते। ये जूते पेयर में आते हैं और कैमरा का इस्तेमाल सिर्फ एक शू में किया गया है।


जल्द लॉन्च होंगी 10 नई बाइक्स, ये हैं फीचर्स, लुक और कीमत


नई दिल्ली. अगर आप बाइक खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं, तो अभी थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। दरअसल, इस साल के अंत तक मार्केट में कई नई बाइक्स की एंट्री होने वाली है। महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज सभी कंपनियां अपनी बाइक्स लाने वाली हैं। मनीभास्‍कर आपको बता रहा है इन नई लॉन्‍च होने वाली बाइक्‍स के लुक, फीचर और अनुमानित कीमत के बारे में...

1. महिन्द्रा मोजो 300

इंजन: 296cc, सिंगल सिलिंडर
पावर: 27 बीएचपी
लॉन्चिंग का समय: 16 अक्टूबर
अनुमानित कीमत: 1.5 लाख रुपए
इनसे मुकाबला: KTM 200 Duke, Honda CBR 250R और Bajaj Pulsar AS200

http://m.bhaskar.com/news-mrec/badi-khabarein/10079/MON-INDU-COMP-upcoming-bikes-in-india-5127072-PHO.html

77 लाख की है ये वर्ल्ड की सबसे सुरक्षित SUV, अपने आप हो जाती है पार्क


चंडीगढ़. क्या यह वाकई में दुनिया की सबसे सुरक्षित एसयूवी है? ‘हां क्यों नहीं, बिलकुल हो सकती है। वोल्वो ने हमेशा 10 कदम आगे बढ़कर सोचा है। ...आैर जब भी कुछ ईजाद किया है तो दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मैन्युफैर्क्चर्स हैरान हुए हैं। दुनिया को सीट बेल्ट से भी वोल्वो ने ही वाकिफ करवाया था। खैर, यह भरोसा ही तो है, जिसके चलते दुनियाभर में तकरीबन 70,000 XC90 बुक कर ली गईं। भारत में भी 266 के करीब XC90 बुक हुईं। यह आंकड़ां गाड़ी के भारत में लॉन्च होने से पहले का है। मतलब लोगों ने XC90 की तस्वीरों को देखकर ही कर बुक लिया था। लॉन्च तो इसे हालही में किया गया है आैर चंडीगढ़ में इसका टेस्ट ड्राइव व्हीकल कल ही पहुंचा है। चंडीगढ़ में एक गाड़ी की डिलिवरी दे गई है। पंजाब आैर चंडीगढ़ को मिलाकर तकरीबन 25 गाडिय़ां बुक हुई हैं। सबसे बड़ी बात क्रैश टेस्ट में XC90 को 5 स्टार रेटिंग मिली है। भारत में लॉन्च हुआ यह वोल्वो का टॉप एंड मॉडल है। चंडीगढ़ में इस कार का एक्सशोरूम प्राइज 78.40 लाख रुपए है आैर दिल्ली में 77.90 लाख है। मोमैंटम मॉडल का एक्सशोरूम प्राइज 64 लाख रुपए है।

वो 6 बातें जो इसे वर्ल्ड सेफेस्ट कार बनाती हैं...

रन ऑफ रोड प्रोटेक्शन (वर्ल्ड फ़र्स्ट)
मान लीजिए अचानक आपकी गाड़ी आउट ऑफ ट्रैक होती है आैर किसी गहरे खड्डे में जा गिरती है। गाड़ी बहुत ऊंचा जंप लेकर नीचे गिरने पर रीड की हड्डी को झटका लगता है। वह टूट भी सकती है। रन ऑफ रोड प्रोटेक्शन ऐसा होने से बचाता है। दरअसल, ऐसी सिच्युएशन को यह फीचर ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर कैबिन को प्रिपेयर कर देता है। टायरों के जमीन पर टकराने से सीट्स में लगा हुआ स्पाइन प्रोटेक्टिंग एलिमेंट एक्टिवेट हो जाता है। सीट बेल्ट्स भी ऑटोमैटिकली टाइट हो जाती हैं। इससे जो झटका लगता है, वह ह्यूमन बॉडी को ज्यादा न लगकर सीट को लगता है।

पार्क असिस्ट फीचर
जब पार्किंग स्लॉट में गाड़ी पार्क करते हुए आप आगे पीछे का सही अंदाजा नहीं लगा पाते तब यह पार्क एसिस्ट फीचर काम आता है। इसे एक्टिवेट करते ही गाड़ी आपको स्टेयरिंग छोड़ सिर्फ ब्रेक आैर एक्सेलरेटर पैडल को कंट्रोल करने की हिदायत देगी। साथ ही आपको स्क्रीन पर मिलने वाली इंस्ट्रक्शंस को भी फॉलो करना होगा। गाड़ी फ्रंट, रियर, लेफ्ट आैर राइट साइड को सेंस करते हुए अपने आप जगह बना लेगी आैर पार्क हो जाएगी, वो भी आपके बिना स्टेयरिंग को छुए।

स्पेसिफिकेशंस
इंजन : 1969 सीसी (2 लीटर डीजल इंजन)
सिलेंडर : 4 सिलेंडर
हॉर्स पावर : 225
ग्राउंड क्लीयरेंस : 238
गियरबॉक्स : 8 स्पीड ऑल व्हील ड्राइव
टॉप स्पीड : 230
माइलेज : 17 किलोमीटर प्रतिलीटर

http://m.bhaskar.com/news-whf/flicker/6781/UT-CHD-HMU-NES-world-safest-suv-features-5127639-PHO.html
नई दिल्ली. तीन बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। पिटीशन में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में दिवाली, दशहरा जैसे त्योहारों में पटाखे (फायरक्रैकर्स) से उन्हें दिक्कत होगी। इसलिए पटाखे पर रोक लगाई जाए। पिटीशन में कहा गया है, ''हमारे लंग्स अभी पूरी तरह डेवलप्ड नहीं है। हम पटाखे के कारण होने वाले पॉल्यूशन को सह पाने की स्थिति में नहीं हैं।''

किसने दायर की पिटीशन?
अपने तरह की अनोखी इस पिटीशन को अर्जुन गोयल और आरव भंडारी (6 महीना) और 14 महीने की जोया राव भसीन की ओर से दायर की गई है। उनके वकील पिता ने ऑर्टिकल 21 के तहत सांस लेने के लिए साफ-सुथरे नेचर को अपना अधिकार बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने फंडामेंटल राइट्स के लिए बच्चों को आवाज उठाने का हक दे रखा है। बच्चे अपने माता-पिता या गार्जियन के पिटीशन दायर कर सकते हैं जिन्हें 'नेक्सट फ्रेंड्स' कहा जाता है। उन्होंने सरकार से गाड़ियों के लिए भारत-वी इमिशन नॉर्म्स लागू करने की मांग की है।

पिटीशन में क्या कहा गया?
* पिटीशनर्स ने सुप्रीम कोर्ट से केवल दिवाली और दशहरे ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के फेस्टिव सीजन में पटाखों पर रोक की मांग की है। उन्होंने पटाखे के अलावा पॉल्यूशन फैलाने वाली गाड़ियों और ओपन वेस्ट डिस्पोजल से फैलने वाले पॉल्यूशन पर भी चिंता जताई है।

* उनका कहना है, ''पिछले दो साल से दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड शहरों में टॉप पर रह रही है। पॉल्यूशन का लेवल सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। पूरे देश भर में एयर-पॉल्यूशन डिजीज के कारण 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।''

* कई स्टडीज में इस बात का पता चला है कि इंडियन की लंग कैपेसिटी यूरोपीयन देशों में रहने वालों के मुकाबले 30% कम होती है। इससे सबसे ज्यादा अफेक्टेड बच्चे हैं। क्योंकि जब तक उनका लंग पूरी तरह से डेवलप करता है तब तक कई दिक्कतें हो चुकी रहती है। दिल्ली से सटे इलाकों में हर साल 500 मिलियन टन फसलों का बच्चा हिस्सा चलाया जाता है। शहर में रात में ट्रकों की संख्या बढ़ जाती है जिसके कारण और पॉल्यूशन बढ़ जाता है।

Obama says defeating IS 'requires a new leader' in Syria


UNITED NATIONS: US President Barack Obama said on Tuesday that defeating the Islamic State group in Syria will only be possible if Bashar al-Assad leaves power, a day after a clash with Russia over the Syrian president's fate.

"In Syria (...) defeating ISIL requires, I believe, a new leader," Obama told a counter-terrorism summit of some 100 leaders, held on the sidelines of the UN General Assembly.

Russia snubbed the summit called by the United States, sending a low-level diplomat to the meeting to take stock of the one-year campaign to defeat IS jihadists, who control large swathes of territory in Iraq and Syria.

Obama sparred with Russian President Vladimir Putin over the Syria crisis during their dueling UN speeches on Monday, but the leaders agreed to work together to try to end the four-year war that has killed more than 240,000 people.

Assad's fate is the key bone of contention between Washington and the Syrian leader's Russian and Iranian allies.

After sending troops and fighter planes to Syria, Putin on Monday called for a "broad coalition" to defeat the jihadists and warned it would be an "enormous mistake" to sideline Assad's military from the fight.

Obama said the United States was ready to work with Russia and Iran to "find a political mechanism in which it is possible to begin a transition process."

The United States has long insisted that Assad must leave power, but Obama did not specify in his remarks whether the Syrian leader could take part in a transition in an interim role.

The counter-terrorism summit takes place a year after Obama stole the limelight at the last UN gathering when he vowed to crush IS and called on countries to join the United States in the campaign.

Taking stock of the campaign, Obama said IS had lost a third of the territory it controlled in Iraq and had been "cut off" from almost all of Turkey's border region.

But he added that military action alone would not succeed and that the coalition must address the conditions that allow Islamic radicalism to thrive. 

http://m.timesofindia.com/videos/news/Taliban-attack-on-Afghan-parliament-over-7-dead/videoshow/47769611.cms


Taliban attack Pakistan air force base in Peshawar, 30 killed


Taliban kill several offering namaz inside Pak air force base in Peshawar
Text resize:AAA
PESHAWAR: In the deadliest attack on a military installation this year, Taliban gunmen stormed a Pakistani air force base early on Friday, killing at least 17 people, a military spokesman said.

Thirteen terrorists were killed by security forces, military spokesman Major General Asim Bajwa tweeted.

Sixteen people offering prayers at a mosque inside the air force camp were killed by the militants, Bajwa said.

It was unclear if the 16 killed in the mosque at the Badaber air base in the northwestern city of Peshawar were civilians or military personnel.

A doctor at a hospital said they have received one more unidentified body.


In pictures: Terrorists attack Pak air force base


Terrorists entered the camp at two points, splitting into sub-groups, sparking a fierce gunbattle with security forces, Bajwa said.

At least 22 people, including eight soldiers and two senior army officers, were injured in the attack.

The injured have been shifted to a military hospital in Peshawar and two have been taken to Lady Reading Hospital (LRH). An emergency has been declared in both hospitals.

Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) claimed responsibility for the attack.

"Our suicidal unit carried out the attack," TTP spokesman Muhammad Khurasani said in an email statement.

Bajwa said security forces reached the area shortly after and sealed it off but a gunbattle is still under way.

"Clearance ops still underway. Searching for hidden terrorists," Bajwa tweeted.

Update:#COAS arrives Psr.13 terrorists killed so far after have been surrounded.Bodies lying in the compound. pic.twitter.com/54evPUdqyQ
— AsimBajwaISPR (@AsimBajwaISPR) September 18,2015
Eyewitnesses claim they saw terrorists dressed in black militia uniforms and wearing white shoes. Nearby residents said explosions and gunfire could still be heard hours after the attack took place.

Corps commander Lieutenant General Hidayatur Rehman conducted aerial surveillance of the base from a helicopter. Around 15 people were arrested during the search operation.

Army chief General Raheel Sharif has left for Peshawar.

Pakistan's Prime Minister Nawaz Sharif condemned the attack and said, "Terrorists will be rooted out from the country."

The Badaber air base is not functional and mostly being used as a residential place for the employees and officers of the air force.

The number of attacks in Pakistan has fallen around 70 per cent this year, as the military has launched an offensive against Taliban bases along the Afghan border and government ha stepped up measures to fight militancy.

That follows a massacre at a military-run school last December that killed about 150 people, almost all of them children.

But militants still strike high-value targets, despite the fall-off in attacks. The home minister of Punjab province was among 16 people killed in a suicide attack last month.

Turkish jets hit Islamic State positions in Syria - PM's office



A Turkish Air Force F16 jet fighter prepares to take off from an air base.
ANKARA: Turkish fighter jets pounded Islamic State targets in Syria early on Friday, the prime minister's office said, after Turkey said it would take any "necessary measures" to protect itself from Islamist and Kurdish militant attacks.

Police, backed by helicopters and special forces, also launched overnight raids on more than 100 suspected Islamic State and Kurdish militant locations in Istanbul, according to media reports. Some 5,000 officers were deployed in the operation.

Three F-16 fighter jets took off from a base in Diyarbakir, southeast Turkey, in the early morning and hit two Islamic State headquarters and one "assembly point" before returning, the Prime Minister's office said in a statement.

"Turkish fighter jets didn't cross the Syrian border during the operation," said one official, adding that the attacks had taken place in an area of Syria, across the border from the Turkish town of Kilis.

READ ALSO: Turkey lets US strike Islamic State from its Incirlik base

A cross-border firefight on Thursday in the same area between the Turkish army and Islamic State left one militant and one soldier dead.

Broadcasters CNN Turk and NTV reported that anti-terror police raided more than 100 locations across Istanbul.

A press officer for the Istanbul police declined to comment.

READ ALSO: Kurd militants kill two Turkish police to avenge Islamic State bombing

The Prime Minister's Office said on Thursday that Turkey will take any necessary measures to protect public order and national security following attacks by Islamic State and Kurdish militants.

It has been hit by a wave of violence in the largely Kurdish southeast after a suspected Islamic State suicide bombing killed 32 people, many of them Kurds, in a town on the Syrian border.

Kerala Youth deported from UAE denies link with Islamic State


MALAPPURAM: The 19-year-old Jabir, native of Thirunnavaya in the district who was deported by UAE for his suspected stand of supporting the ideology of Islamic State (ISIS) terrorist outfit, said that he has no link with ISIS and he believes that ISIS is acting against the doctrines of Islam.

According to Jabir, who completed his schooling in New Indian School Ras Al Khaimah in Abhu Dhabi, he had visited national Museum of Ras Al Khaimah with his friends and had taken a photograph standing near a rifle which was actually an exhibit of the museum, and that this photograph was the one that raised suspicion of the UAE cops.

Jabir said, the UAE police took him into custody four months ago, after two students of the school, one of whom was Keralite and the other a native of Bangladesh, went missing.

"Even after completing the higher secondary course, we, the former students of the school kept in touch with each other and often had get togethers which included the new students as well. When two students, including the Malayali boy went missing, their parents filed a complaint with UAE police and police interrogated us to collect information on the missing students. During the investigation process police examined social media posts and comments of all of our eleven membered gang including Pakistanis and Bengladeshis and they noticed my photograph with the rifle in mobile phone and facebook wall. It raised the suspicion of the police and they kept me in custody for four months for detailed interrogation," he said adding that he was deported after UAE police were convinced of his innocence.

Jabir said that still he has no information on the missing students and he also added that the Malayali boy might have been killed. "I never contacted any extremist groups or never liked or shared any pro-ISIS photos or articles in social media", he said.

It was on August 29 that Jabir was deported by UAE and he landed in Karippur International Airport. According to Jabir, the state special branch (SSB) officials have already collected all details regarding the incidents in UAE from him and the police have also interrogated his elder brother.

Tuesday 29 September 2015

ISIS has generated lot of interest in Assam; we are alert and worried, police say



ISIS has attracted volunteers from all over the world, including Indians, to join the jihadist group.
Text resize:AAA
GUWAHATI: Following a rise in jihadist activities, Assam Police are worried about international Islamist terrorist outfits like the ISIS (Islamic State) making inroads into Assam, a senior police official said.

Assam's director general of police (DGP) Khagen Sarma said this during a news conference held at the Assam Police headquarters here on Tuesday.

He said though no one from Assam had joined the ISIS so far, yet people's interest in the terror organization was on the rise.

"We have not seen anyone joining the ISIS so far in Assam but a lot of interest has generated in the outfit in Assam. We are alert and worried," Sarma said.

READ ALSO: 39 Indians taken as prisoners in Iraq by ISIS are alive, confirms MEA

"Many people have visited the ISIS websites through Internet and the hits recorded by these websites indicate that it is more than curiosity. It is on the higher side like in Jammu & Kashmir or in Andhra Pradesh," the official said.

"We do not have the expertise and equipment to monitor this but the National Technical Research Organization (NTRO) is monitoring all these developments," the DGP said, adding the cyber cell of the criminal investigation department (CID), Assam Police, is also working on it.

READ ALSO: 'Need to expand caliphate' for Indian Muslims, Hyderabad woman ISIS recruiter says

He said there was a threat to the state from the fundamentalist forces "both the Hindu right-wing fundamentalist and Islamist fundamentalist outfits".

While the actions of the Islamist fundamentalist forces are visible in the state the Hindu fundamentalist groups are not yet active.

"Recently we arrested 24 members of the Jamaatul Mujahideen, Bangladesh (JMB), a Bangladesh-based Islamist terror outfit, who have spread to Assam and some other states in India after the Bangladesh government launched a crackdown against them", Sarma said.

READ ALSO: ISIS map of areas it wants to take over by 2020 includes India

"We have also arrested members of Harkat-ul-Jihad-al-Islami (HuJI) from Assam in the past," he added.

Vijay Tendulkar's 34-year-old LGBT play gets English version



A still from the Marathi play, Mitrachi Goshta. The English retelling of the controversial play, Mitrachi Goshta, on LGBT issues, is an ode to Vijay Tendulkar, whose works transcend time and social boundaries.

Tweet
In 1981, late playwright Vijay Tendulkar wrote a love ballad of sorts. Set in the pre-Independence era, in a college campus in Poona (now Pune), it had a seemingly conventional boy-meets-girl build-up. In reality, it was a love triangle between Bapu, a shy boy battling a strong sense of inadequacy, Mitra, an independent girl with a secret that eventually resulted in her downfall, and Nama, Mitra’s graceful-yet-treacherous love interest. Tendulkar weaved in complex characters and intricate plotlines that broke the taboo on lesbian identities three decades ago. A play ahead of its time, it was intense, progressive and highly controversial. Mitrachi Goshta premiered in 1981, and was enacted by leading Marathi stalwarts of the time, including Vinay Apte, Rohini Hattangadi and Ujwala Jog.

It was the complexity of Tendulkar’s narrative and the strength of the subject that attracted actor-director Akash Khurana to Mitrachi Goshta. Titled A Friend’s Story, this English translation will premiere this weekend. “I have always been fascinated by the quality of Tendulkar’s writing. It is quite extraordinary. In this particular play, his characters are strong, yet extremely vulnerable. It is one of the most challenging plays I have undertaken,” says Khurana.


He first came across Tendulkar’s works in 1987 when he directed Mat Yaad Dila, the Hindi version of Tendulkar’s Ashi Pakhare Yeti. “Mitrachi Gosht had not received its due appreciation. Maybe it was because of the discomfort that it created within the audience of the time,” says Khurana, adding that the growing relevance of the theme in today’s time is what inspired him to revive the play.

The gradual unravelling of Mitra’s sexuality, her confusion regarding her sexual identity, her violent attraction towards Nama and the blossoming friendship between her and Bapu form the central points of the play.

“He didn’t take the easy way out. He chose not to represent homosexuality through men. He deliberately chose women. So, if you see, it was a multifold commentary, that extended beyond homosexuality and even spoke about the liberation of women in that era,” says Deepa Gahlot, head of theatre and film at the National Centre for the Performing Arts (NCPA).

Speaking on the acceptability of the Lesbian Gay Bisexual and Transgender (LGBT) theme in today’s scenario Khurana says, “There has always been and will be a conservative section in the society who won’t appreciate the play. That bit about our society hasn’t changed over the years. But the subject is spoken about more liberally now and the struggles of the LGBT community are relevant today.”

Mitrachi Goshta is one of the first plays that openly dealt with the LGBT theme. Vijay Tendulkar’s other works were also path-breaking and included themes such as pre-marital sex and childbirth (in Shrimanta, 1956), prostitution (in Kamala, 1981), and the exploitative nature of political power (in Ghashiram Kotwal, 1976). 

Google event: What we know about Google’s Nexus 5X and Nexus P so far

That we will see brand new Nexus phones at Google’s San Francisco event happening on September 29 is now certain. Google confirmed as much with a tweet:

Tomorrow's the big day. Tune in at 9am PT (4pm UTC) to hear about what's new from Nexus: https://t.co/a9zueoFEPR pic.twitter.com/3sKcgcKlTx

— Nexus (@googlenexus) September 28, 2015
Here’s what we know about the new phones so far:

Remember how successful the Nexus 5 was when it launched almost two years back? Google wants to go back to the glory days, especially since the Nexus 6 was kind of a damp squib.

It’s pairing up with LG yet again to do a device called the Nexus 5X, which, according to previously leaked images, looks very similar to the original Nexus 5.

According to leaked specs, the Nexus 5X will be a powerful device with a 5.2-inch 1080P display, a Snadragon 808 processor, 3 GB RAM, a 13 megapixel camera, a USB-C port, and a fingerprint sensor. It is said to be priced at $380 for the 16 GB model and $480 for the 32 GB.

But it’s not stopping there: Google’s reportedly going to announce yet another Nexus phone this year. It’s partnering with Huawei to make something called the Nexus P, which, with a 5.7-inch display and a Snapdragon 810 processor, will be a beast. According to Android blog Android Police, the Nexus P will be the higher-end of the two phones, and will be priced at $500 for the 32 GB version.

Both phones will run Android Marshmallow at launch, although we still don’t have a release date for the new operating system.

Humans on Mars by 2030? All about Nasa’s Red planet announcement



Scientists have found the first evidence that briny water may flow on the surface of Mars during the planet's summer months, a paper published on Monday showed. (REUTERS)

Tweet
Scientists analysing data from Nasa’s spacecraft have said liquid water flows during the summer months on present-day Mars, raising the possibility that the planet long thought to be arid could support life.

Although the source and the chemistry of the water is unknown, the discovery announced on Monday will change scientists’ thinking about whether the planet that is most like Earth in the solar system hosts microbial life beneath its radiation-blasted crust.

On Tuesday, Rich Zurek, project scientist of Mars Reconnaissance Orbiter (MRO) and Leslie K Tamppari, deputy project scientist of MRO, answered questions posted by the public on a Reddit Ask Me Anything (AMA).

Here are 15 takeaways from the AMA:

1. What quantity of water are we talking about?

A. We think this is a very small amount of water, maybe just enough to wet the top layer of the surface of Mars. The streaks are 4-5 meters wide and 200-300 meters long.

2. Where does the water come from?

A. We don’t know where the water in these hydrated salts come from. That is the next mystery to solve! The leading hypotheses are that (1) the salts are sucking up the water from the atmosphere; (2) that the water is coming from the subsurface. There is certainly more to learn!

3. The water is referred to as “briny” and that it’s more fluid than it is water. What does that mean? Would this be something theoretically possible to drink or grow things with? Or would this be the kind of thing that would need purification before it could be used?

A. The salts in the water appear to be perchlorates, so I wouldn’t want to drink the water. To be a future resource for humans, you would want to remove the salts.

4. If the Mars rover were to travel to the site of the briny water, what would be the scientific procedure for determining if that water supports life?

A. The Curiosity rover does not have life detection instruments. It would look for confirmation that liquid water was present and how long during the day it was liquid.

5. What does the water taste like?

A. It would be salty, but considering that perchlorate is toxic to humans, you wouldn’t want to drink it.


Summary of the main points announced about the discovery of water on Mars. (AFP)

6. The gravity on mars is about 3.711 m/s. Want to know if this much gravity is enough to hold a large amount of water on its surface. What will happen if we pour 200 gallons of water on the surface? Will it evaporate?

A. If you pour pure water on the surface (depending on the time of day) it will either freeze or boil away into the atmosphere. The salts that were talked about in the press release today would keep the water liquid at much lower temperatures. Remember that the temperatures on Mars change by more than 100 degrees Celsius every day.

7. I read that the rover can’t approach specific areas (including where the streaks are located) due to risk of infection by Earth microbes. Why is that? What are some examples of microbes that could be living on the rover that you are concerned with infecting the surface of mars?

A. These features are on steep slopes, so our present rovers would not be able to climb up to them. Because liquid water appears to be present, these regions are considered special regions where we have to take extra precautions to prevent contamination by earth life. Our current rovers have not been sterilized to the degree needed to go to an area where liquid water may be present.

8. It was shown back in 2011 that salt water flows may be a seasonal occurrence. What was the final proof for the team that this was happening, and what was your initial reaction to the data?

A. With MRO, we were able

Stop sale of firecrackers in Dussehra and Diwali, 3 toddlers urge SC

Supreme Court of India, New Delhi. (HT Photo)

Tweet
Three toddlers aged between 6 and 14 months have moved the Supreme Court seeking its intervention to stop the use of loud firecrackers during Dussehra and Diwali, asserting their right to be brought up in a pollution-free environment.

In a petition filed through their fathers, petitioners Arjun Goyal, Aarav Bhandari and Zoya Rao Bhasin of Delhi have sought the top court’s intervention as authorities have failed to take adequate measures to curb air and noise pollution.

“They are foremost prone to lung disease, asthma, coughing, bronchitis, retarded nervous system development and cognitive impairment,” the petitioners submitted and urged the court to issue immediate orders restraining government agencies from issuing licences for sale of firecrackers in the Capital.

The widespread use of firecrackers in Delhi – declared the most polluted city in the world by the World Health Organization – during the festive season exposes vulnerable infants to severe diseases such as asthma and worsens their lung conditions, the petition said.

Asserting their fundamental right to a clean and healthy environment under Article 21, the toddlers said, “The right to breathe clean air is essential for a conducive environment for growth and development.”

Though the top court has declared the state as the protector of natural resources, the latter has failed to perform its job effectively, the petition alleged.

Authorities haven’t laid down any guidelines to ensure that manufacturers or sellers conform to environmental norms while distributing these crackers. A look at the liences will “show that environmental and pollution concerns are furthest from the minds of the Government representatives,” the petition said.

Several reports from health journals and research papers were given to the court in support of the petition to show how pollutants released from fireworks worsen the lung conditions of children.

“The imminent advent of festivals that involve widespread fireworks are a clear and present danger to the health of the Applicants and the other children who are residents of Delhi,” the petition said.

It cited a study in Bangalore that shows how a widespread awareness campaign and enforcement mechanisms led to a sharp 32% decrease in pollution levels there during Diwali time in 2013 compared to a year ago.

The top court in 2005 issued directions to restrict the use of fireworks and fixed a 10 pm deadline for their use. It also changed the basis for evaluating fireworks from the noise level to its chemical composition.

The petition said the ruling brought some respite to Delhiites but studies thereafter revealed that cases of wheezing, respiratory diseases, exacerbation of bronchial asthma and bronchitis increase by 40% during Diwali.

अफगान सिटी से कब्जा छुड़ाने के लिए तालिबान के खिलाफ यूएस आर्मी ने किए हवाई हमले


काबुल। अफगानिस्तान के कुंडूज शहर से तालिबानी आतंकियों से कब्जा छुड़ाने के लिए मंगलवार को यूएस एयरफोर्स हवाई हमले किए हैं। अफगानिस्तान में यूएस और नाटो मिशन के प्रवक्ता और यूएस आर्मी कर्नल ब्रायन ट्रिब्यूस ने बताया यह हवाई हमले फोर्स पर खतरे को कम करने के लिए किए गए हैं। वहीं, अफगान आर्मी ने भी तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है।

2001 में अफगान वॉर के बाद यह पहला मौका है, जब आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख शहर पर कब्जा कर लिया है। बता दें, सोमवार सुबह छह बजे सैकड़ों तालिबानी आतंकियों ने कुंडूज शहर पर हमला कर दिया है। आतंकियों ने शहर की सड़कों को ब्लॉक कर दिया और कई पुलिस स्टेशन को घेर लिए। तालिबान प्रवक्ता और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हथियारबंद आतंकियों ने एक 200 बिस्तरों वाले एक हॉस्पिटल पर भी कंट्रोल कर लिया है।

हॉलीवुड स्टार पॉल वॉकर की बेटी का पोर्शे पर केस


न्यूयॉर्क: हॉलीवुड मूवी सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के जरिए दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर पॉल वॉकर की बेटी ने लग्जरी कार मेकर पोर्शे पर केस किया है। मीडो वॉकर का दावा है कि कंपनी की स्पोर्ट्स कार में डिजाइन की कुछ कमियों की वजह से उनके पिता की मौत हुई। मीडो के मुताबिक, हादसा जब हुआ तो वॉकर जिंदा थे और वह कार में लगी आग में जलकर मारे गए। बता दें कि 40 साल के पॉल वॉकर की नवंबर 2013 में कैलिफोर्निया के सैंटा क्लेरिटा में एक कार हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के वक्त वॉकर पोर्शे कंपनी की डिजाइन की हुई 2005 कैरेरा जीटी में सवार थे। कार उनके दोस्त रॉजर रोडास चला रहे थे।

क्या दावा है बेटी का?

>मीडो की ओर से दायर केस में कहा गया है कि पॉल वॉकर की मौत कार के एक खंभे और दो पेड़ों से टकराने से नहीं हुई। जब यह टक्कर हुई तो उसके पिता जिंदा था। टक्कर के बाद वॉकर सीट बेल्ट में उलझने की वजह से अंदर ही फंसे रह गए। इसके डेढ़ मिनट बाद कार में आग लग गई, जिसकी वजह से उसके पिता जिंदा जल गए।

>पॉल के फेफड़ों में धुआं मिला। इसका मतलब यह है कि जब कार में आग लगी तो वे जिंदा थे। पोर्शे कंपनी को पता था कि कैरेरा जीटी कार में कंट्रोल इश्यू रहे हैं। कंपनी कार में एक स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगाकर इस समस्या से निपट सकती थी। कंपनी पहले भी इस तरह की समस्या से निपट चुकी है।

>सरकारी एजेंसियों का दावा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड 80 से 93 मील प्रति घंटा था। वहीं, मीडो की ओर से दावा किया गया है कि कार की रफ्तार 63 से 71 मील प्रति घंटे के बीच थी। यानी हादसा तेज रफ्तार की वजह से नहीं हुआ, जैसा कि दावा किया गया है।

>कार में फ्यूल लाइन्स की प्लेसमेंट सही नहीं थी। इसकी वजह से ही लगी आग में पॉल वॉकर मारे गए। मीडो के वकील के मुताबिक, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि Porsche Carrera GT एक खतरनाक कार है। यह कार सड़क पर नहीं होनी चाहिए।

क्या कहना है कंपनी का?
पॉल वॉकर के साथ हादसे में मारे गए रॉजर रोड्स की विधवा ने भी एक ऐसा ही केस फाइल किया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ था।

भारत में काफी मशहूर थे वॉकर और उनकी फिल्में
'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की फिल्में भारत में भी काफी सराही जाती रही हैं। पॉल वॉकर की मौत पर बहुत सारे भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी थी। उनकी मौत के बाद इस साल मार्च में रिलीज हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई (9 करोड़) करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई थी।

Porsche Carrera GT की खासियत

>कार की टॉप स्पीड 208 मील प्रति घंटा है। इसमें बेहद पावरफुल V10 इंजन लगा है, जिसकी क्षमता 600 हॉर्सपावर की है।

>हॉर्सपावर एक नॉर्मल कार से तीन गुना ज्यादा है। जानकार मानते हैं कि इसे हैंडल करना प्रोफेशनल ड्राइवरों के लिए भी आसान नहीं है। कंपनी ने सिर्फ 1300 कारें ही बनाई हैं।

>कार की कीमत 450000 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ रुपए के आसपास है। इस कार में सिर्फ ऑयल चेंज कराने का खर्च 50 हजार रुपए से ज्यादा है। 

ताइवान से चीन पहुंचा दुजुआन तूफान, लाखों लोग बिजली-पानी के बिन

बीजिंग. चीन सरकार ने भीषण तूफान ‘दुजुआन’ के खतरे के मद्देनजर ईस्टर्न प्रांत फुजियान में हजारों बोट को समुद्र से वापस बुला लिया। इस इलाके के टूरिज्म साइट को बंद कर दिया है। सोमवार आए तूफान से ताइवान में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए।

फुजियान में 100 फ्लाइट्स कैंसिल
चीन के दक्षिणी प्रांत फुजियान में 100 फ्लाइट्स और कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। फुजियान फ्लड कंट्रोल ऑफिस के मुताबिक, करीब 30 हजार मछली पकड़ने वाली बोट पर सवार होकर समुद्र में गए। एक लाख 60 हजार लोग तट पर वापस लौट चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तूफान से चीन के मुख्य हिस्से में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ताइवान में लाखों लोग बिजली-पानी के बिना
ताइवान सरकार इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने दो लोगों की मौत और 324 के घायल होने की पुष्टि की है। 710,000 लोग बिना बिजली और 370,000 लोग बिना पानी के रहने को मजबूर हैं। यहां सभी ऑफिस, स्कूल और शेयर मार्केट बंद कर दिए गए हैं।

चीन के स्टेट मीडिया ने बताया कि तूफान ने तटवर्ती शहर पुटियान में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह आठ बज कर 50 मिनट पर दस्तक दी। इसके बाद यह तूफान कमजोर पड़ गया। इसके असर से फुजियान में मूसलाधार बारिश हुई है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

गुजरात: स्कूली बच्चों बीच चल रहा है RSS का सर्वे भाषा


अहमदाबाद
भारत में शिक्षा नीति में बदलाव को लेकर गुजरात का एक स्कूल सर्वे करवा रहा है। अहमदाबाद स्थित स्कूल 'पुनरुत्थान विद्यापीठ' ने स्कूलों में प्रचलित शिक्षा के भारतीयकरण और पढ़ाई के माध्यम, जंक फूड के शिक्षा पर प्रभाव पर देश-भर में एक सर्वे करवा रहा है। स्कूल ने सर्वे में 10 प्रश्न शामिल किए हैं। स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों के लिए ये प्रश्नावली तैयार की गई है।

सर्वे में स्कूल के टीचरों से पूछा जा रहा हैं- क्या भारत में शिक्षा प्रणाली राष्ट्रीयकृत होनी चाहिए या पाश्चात्य प्रणाली पर आधारित या वैश्विक प्रणाली पर? आज की भारतीय शिक्षा प्रणाली राष्ट्रीयकृत नहीं है, शिक्षा के राष्ट्रीयकरण के लिए क्या किया जाना चाहिए?

वहीं अभिभावकों के लिए सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्न हैं- आप अपने बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाना चाहते हैं या अंग्रेजी माध्यम में? मैगी और बर्गर समेत जंक फूड को आप अपने बच्चे की शिक्षा प्रणाली के लिए अच्छा मानते हैं या खराब?

टेलिग्राफ के मुताबिक, देश भर के स्कूलों में यह सर्वे कराया जा रहा है और इस सर्वे से मिले फीडबैक का उपयोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नई शिक्षा प्रणाली बनाने में करेगा। पिछले साल नवंबर में पुनरुत्थान विद्यापीठ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और संरचना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें भारतीय इतिहास में मुस्लिम शासनकाल की भूमिका कम करने और गुप्त काल की महत्ता बढ़ाने और शिक्षा में अंग्रेजी का कम से कम उपयोग करने समेत शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करने वाले तमाम तत्वों पर चर्चा की गई थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए थे। पुनरुत्थान विद्यापीठ स्कूल की प्रमुख इंदुमती कटडरे ने पिछले साल प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में टेलिग्राफ से बातचीत में कहा था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी शिक्षा के भारतीयकरण की राह में रोड़ा नहीं अटकाने वाली है। बीजेपी और हमारे संगठन का वैचारिक स्तर मिलता-जुलता है। अन्य सरकारों ने हमारी राह में बाधाएं डाली लेकिन यह सरकार ऐसा नहीं करने वाली है।

देवी प्रसाद चतुर्वेदी, 'सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक (मथुरा, उत्तर प्रदेश) ने ऐसे ही प्रश्नों वाले 100 फॉर्म प्राप्त करने की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा, 'जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों के साथ एक बैठक की योजना बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि देश की शिक्षा प्रणाली का भारतीयकरण किया जाए।'

मार्क जुकरबर्ग से बिल गेट्स तक, ये हैं Tech सीईओ के यूनीक बिजनेस कार्ड



नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिलिकॉन वैली पहुंचकर दुनिया के टॉप टेक कंपनियों के CEOs से मुलाकात की है। सभी ने भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम का सपोर्ट किया है। माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, फेसबुक, गूगल और टि्वटर जैसी कंपनियों के ये सीईओ की अक्सर चर्चा में ही रहते हैं। जिस तरह इन सीईओ के आइडिया यूनीक हैं, उसकी तरह इनके विजिटिंग कार्ड यानी बिजनेस कार्ड भी यूनीक हैं। इन कार्ड्स को देखकर आपके दिमाग में भी कई ख्याल आएंगे। मनी भास्कर आपको ऐसे ही कुछ टॉप सीईओ के बिजनेस कार्ड दिखा रहा है, जो अपने आप में अनोखे हैं।

आइये देखते हैं किसका बिजनेस कार्ड है कैसा...

Mark Zuckerberg: “I’m CEO, bitch” लिखा हुआ ये बिजनेस कार्ड आज के जमाने के यूथ लीडर को परफेक्ट सूट करता है।

बिल गेट्सः यह है दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स का विजिटिंग कार्ड। बिल गेट्स के बिजनेस कार्ड को दुनिया में सबसे पावरफुल माना गया। दुनिया में कई लोगों ने उनके इस बिजनेस कार्ड को कॉपी करने की भी कोशिश की।

इस दिवाली सस्ता मिलेगा सोना, 25500 रुपए तक आ सकती है कीमत


नई दिल्ली। इस दिवाली पर सोना पिछले साल के मुकाबले सस्ता मिलेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस दिवाली तक सोने की कीमतें 25,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ सकती हैं। पिछले साल सोने के दाम 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास थे। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेनेट येलेन ने कहा है कि इस साल के आखिर में ब्याज दरें बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा कमजोर मानसून, शेयर मार्केट में रिकवरी, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम और चीन से घटती डिमांड सोने की कीमतों पर दबाव बना सकते हैं। शनिवार को दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोना 260 रुपए की कमजोरी के साथ 26,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ना तय
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेनेट येलेन ने गुरुवार को कहा कि इस साल के आखिर में ब्याज दरें बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। येलेन के मुताबिक महंगाई स्थिर है और अर्थव्यवस्था रोजगार को बढ़ावा देने के लिहाज से मजबूत है। इसलिए साल के अंत तक ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं।

प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती
जेनेट येलेन के बयान के बाद प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 5 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 96.25 के स्तर पर बंद हुआ। केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक डॉलर इंडेक्स 97.50 के स्तर पर पहुंच सकता है। असर सोने की कीमतों पर इसका नकारात्मक पड़ेगा।

मार्केट में जल्द लौट सकती है रिकवरी
फेडरल रिजर्व ने इस साल रेट में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं। इससे मार्केट में संकेत गए हैं कि फेडरल रिजर्व आने वाले समय में रिकवरी की उम्मीद कर रहा है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी उम्मीद जताई है कि चीन के स्टॉक मार्केट में जल्द रिकवरी देखने को मिलेगी। भारतीय मार्केट की नजर इस हफ्ते होने वाली रिजर्व बैंक की बैठक पर है। अगर रिजर्व बैंक दरों में कटौती करता है तो मार्केट में इससे तेजी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही मानसून के अंतिम चरण में बेहतर बारिश से भी मार्केट्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

क्रूड कीमतों में भारी गिरावट, सोने पर भी दबाव जारी


अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड और सोने की कीमतों पर लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। इसका असर घरेलू मार्केट की चाल पर है। एमएसीएक्स पर सोने और चांदी की शुरुआत सुस्त हुई है। वहीं, क्रूड और नेचुरल गैस कीमतों में भी हल्की बढ़त ही देखने को मिल रही है।

कमोडिटी एक्सपर्ट कहते है कि चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से क्रूड कीमतों में गिरावट है। साथ ही अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का लेकर जारी अनिश्चितिता का असर सोने और चांदी पर देखने को मिल रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कीमतें लुढ़की
चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 45 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 48 डॉलर के नीचे फिसल गया है। वहीं, घरेलू मार्केट एमसीएक्स पर 0.07 फीसदी गिरकर 2966 रुपए प्रति बैरल पर है। कमोडिटी एक्सपर्ट बताते है कि चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से क्रूड कीमतों में गिरावट है।

सोने और चांदी पर दबाव जारी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका में सोने में भी दबाव बना हुआ है। सोने का भा मामूली बढ़त के साथ 1132 डॉलर के करीब है। वहीं चांदी 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 14.60 डॉलर के आसपास दिख रही है। साथ ही घरेलू मार्केट एमसीएक्स पर सोना 21 रुपए की मामूली तेजी के साथ 26,525 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं, चांदी 0.21 फीसदी बढ़कर 35,084 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई है। 

RBI का दिवाली तोहफा, रेपो रेट 4 साल के निचले स्‍तर पर, घटेगी लोन की EMI


मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने दिवाली से पहले ही इंडस्‍ट्री और आम अादमी को रेट कट का तोहफा दे दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो रेट में उम्‍मीद से ज्‍यादा 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है। इस कदम से रेपो रेट चार के निचले स्‍तर पर आ गया है। इसका सीधा फायदा होम और कार लोन की ईएमआई घटने के रूप में मिलेगा। इसकी शुरुआत भी बैंकों ने कर दी है। आंध्रा बैंक ने पॉलिसी आने के तुरंत बाद ही अपना कर्ज चौथाई फीसदी सस्‍ता करने की घोषणा कर दी। ऐसे में उम्‍मीद है कि आज शाम तक दूसरे बैंक भी कर्ज सस्‍ता करने की घोषणा कर सकते हैं।

आरबीआई ने यह कदम सरकार और इंडस्ट्री के प्रोजेक्शन के मुताबिक उठाया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मोनेटरी पॉलिसी पेश करते हुए कहा कि रेपो रेट 0.50% घटाकर 6.75 % कर दिया है। जनवरी से अब तक रेपो रेट में यह चौथी कटौती है। आरबीआई गवर्नर ने सीआरआर को 4% और एसएलआर 21.5% पर बरकरार रखा है। रिवर्स रेपो रेट अब घटकर 5.75 हो गया है। महंगाई कंट्रोल में रहने की उम्मीद और इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लिए आरबीआई ने यह फैसला किया है।

रेपो रेट घटने से क्या हो सकते हैं फायदे?
- ब्‍याज दरों में कटौती से अब इंडस्ट्री के लिए लोन लेना सस्ता होगा।
- साथ ही होम लोन, ऑटो लोन जैसे दूसरे कर्ज सस्‍ते हो जाएंगे।
- पहले से चल रहे लोन की EMI भी कम हो जाएगी।
- अगर बैंक तुरंत इंट्रेस्ट रेट घटाते हैं तो होम लोन की EMI पर सालाना 12 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है।
- इसी तरह ऑटो लोन की EMI पर सालान 3100 रुपए की बचत हो सकती है।

क्या है रेपो रेट और सीआरआर?

- रेपो रेट यानी जिस रेट पर बैंक अपनी जरूरत के लिए रिजर्व बैंक से कैश उधार लेते हैं। यह रेट अब 6.75% है।
- कैश रिजर्व रेशो यानी सीआरआर वह रकम है जो बैंकों को रिजर्व बैंक के पास रखनी होती है। यह रेट 4% पर है।

RBI की नई दरें

रेट (पर्सेंटेज में)
रेपो रेट
6.75
रिवर्स रेपो रेट
5.75
सीआरआर
4.00
एसएलआर
21.5

इंट्रेस्ट रेट कम हुआ तो कितनी घटेगी होम लोन और कार लोन की EMI?

1. होम लोन
मौजूदा इंटस्ट्रेट रेट कटौती के बाद क्या होगा बदलाव
10.0% 9.50%

 लोन अमाउंट पीरियड ईएमआई अभी कितने घटने की उम्मीद सालाना सेविंग
25 लाख 20 साल 24,126 रुपए 23,303 रुपए 9,876 रुपए
30 लाख 25 साल 28,951 रुपए 27,946 रुपए 12,060 रुपए

2. कार लोन
मौजूदा इंटस्ट्रेट रेट कटौती के बाद क्या होगा बदलाव
11% 10.50%

  लोन अमाउंट पीरियड मौजूदा ईएमआई कितने घटने की उम्मीद सालाना सेविंग
5 लाख 5 साल 10,871 रुपए 10,747 रुपए 1488 रुपए
10 लाख 7 साल 17,122 रुपए 16,861 रुपए 3132 रुपए

RBI ने क्‍यों घटाई ब्‍याज दरें?

- महंगाई कंट्रोल में

आरबीआई को लगा कि कर्ज सस्ता करने के लिए यह सही माहौल है, क्योंकि होलसेल इन्फ्लेशन रेट भी पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर –4.95% पर है। रिटेल इन्फ्लेशन रेट भी अगस्त में 3.66% की रिकॉर्ड गिरावट पर है।

- ग्रोथ रेट और IIP का दबाव
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के फर्स्ट क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ 7% पर था। यह इंडस्ट्री की उम्मीद से कम रहा। इसके अलावा, आईआईपी अप्रैल-जुलाई में 3.5% था। ऐसे में ग्रोथ रेट बढ़ाने के लिए ब्‍याज दरों में कटौती की उम्‍मीद थी।  

- इस साल चार बार घट चुका है रेपो रेट
आरबीआई जनवरी 2015 से अब तक चार बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है।

651 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की 'पीके' में हुईं ये 7 MISTAKE

Sep 28, 2015
मुंबई: पिछले साल 19 दिसंबर को रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' ने ओवरसीज में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 348 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को चीन, नॉर्थ अमेरिका, गल्फ ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसी टेरिटरीज में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसने ओवरसीज मार्केट में अब तक 303 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यानी वर्ल्डवाइड फिल्म का नेट कलेक्शन 651 करोड़ रुपए हो गया है।

इसमें कोई शक नहीं है कि 'पीके' एक फुलऑन एंटरटेनर फिल्म है। डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने इस बनाने में बेहद मेहनत की है। वैसे, फिल्म मेकिंग में बहुत जद्दोजहद होती है। एक-एक सीन बारीकी से बनाने में फिल्म की टीम के पसीने बह जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि इंसान गलतियों का पुतला होता है और न चाहते हुए भी उससे मिस्टेक्स हो जाती हैं। ऐसी ही कुछ गलतियां डायरेक्टर हिरानी से भी हो गई हैं।

MISTAKE NO. 1

पीके के मुताबिक, वह किसी का भी हाथ थाम कर उसकी भाषा के अलावा उसके पास्ट के बारे में भी जानने की क्षमता रखता था। यदि पीके ने एक भोजपुरी सेक्स वर्कर का हाथ 6 घंटे तक पकड़कर रखा तो क्या उसे कंडोम के इस्तेमाल के बारे में पता नहीं चला? तो फिर जग्गू के ऑफिस में पीके कंडोम का पैकेट देखकर उसे पहचान कैसे नहीं पाया?

आगे की स्लाइड्स में देखें, आमिर खान की फिल्म 'पीके' में हुए कुछ ऐसे ही Blunders के बारे
1 2 3 4  

कम्प्यूटर पर Apply करें ये सेटिंग, आपका मुश्किल काम हो जाएगा आसान

Sep 29, 2015
गैजेट डेस्क: कम्प्यूटर पर काम करने वाले कई यूजर्स ऐसे होंगे, जो उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें शायद नहीं जानते हों। तेजी सी बदल रही टेक्नोलॉजी के दौर में वो कई बड़ी बातें तो सीख जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी टिप्स जो उनके काम की हो सकती है, उस पर ध्यान नहीं जाता। जैसे, सिस्टम सेटिंग का साउंड कैसे बदलना है। सिस्टम में नई भाषा ऐड कैसे की जाएगी। अगर फॉन्ट इंस्टॉल करने हैं तो क्या किया जाए। सिस्टम से कोई प्रोग्राम अनइन्स्टॉल करना है तो कैसे होगा। छोटे-छोटे इन सवालों के जवाब भी आसान हैं। जो यूजर्स विंडोज 98 या ज्यादा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें dainikbhaskar.com सेटिंग से जुड़ी ऐसी ही बातें बता रहा है।

विंडोज सेटिंग का साउंड

किसी भी कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए ये खास सेटिंग होती है। पहले आप ये जानिए कि विंडोज सेटिंग साउंड क्या होता है। दरअसल, जब हम कम्प्यूटर को ऑन करते हैं तो एक साउंड आता है। ठीक ऐसे ही, विंडोज को रिस्टार्ट करने पर अलग साउंड आता है। इसके साथ, माउस क्लिक की आवाज, किसी विंडोज को मिनिमाइज, मैक्समाइज करने पर साउंड आता है। ऐसे ही विंडो रिसाइकिल, विंडोज रिस्टोर, विंडोज नॉटिफाई हर किसी का अलग-अलग साउंड होता है।

TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब

कैसे बदलें सेटिंग का साउंड

आप चाहते हैं कि इन विंडोज की इन सेटिंग के साउंड आपके मन मुताबिक हो जाए, तो इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाना होगा। इसके लिए पहले आप स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें साउंड (Sound) का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आपकी विंडोज कैटेगरी में ओपन हुई है तो उसे देखने (View) सेटिंग से लार्ज कर लें। जब आप साउंड पर क्लिक करेंगे तो नई विंडोज ओपन हो जाएगी। इसमें तीसरा ऑप्शन साउंड्स (Sounds) का होता है। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब विंडोज के डिफॉल्ट साउंड दिखाई देंगे। आप प्रोग्राम इवेंट की लिस्ट में जाकर हर सेटिंग का साउंड सुन सकते हैं। साथ ही, विंडोज बैकग्राउंड में जाकर उसे बदल भी सकते हैं। यहां साउंड को टेस्ट करने का भी ऑप्शन होता है।

हज से लौट रहे मालदीव के प्रेसिडेंट यामीन पर हमला, पत्नी घायल

Sep 28, 2015
माले. हज यात्रा से लौट रहे मालदीव के प्रेसिडेंट अब्दुल्ला यामीन पर सोमवार को हमला किया गया। खबरों के मुताबिक, यामीन इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले में यामीन की पत्नी फातमा इब्राहिम को चोटें आई हैं और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यामीन के बॉडीगॉर्ड्स को भी चोट लगने की खबर है।

बताया जाता है कि यामीन सऊदी अरब से हज करने के बाद एक आइलैंड के एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद वह एक स्पीडबोट से राजधानी माले आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बोट में ब्लास्ट हुआ और कांच के टुकड़े दूर-दूर जाकर गिरे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

मीडिया से करनी थी बातचीत
बताया जाता है कि प्रेसिडेंट को इस बोट पर ही पत्रकारों से बातचीत भी करनी थी। इसलिए कुछ मीडिया पर्सन्स भी बोट पर मौजूद थे। यह बोट प्रेसिडेंट यामीन की ऑफिशियल बोट थी। प्रेसिडेंट ऑफिस में मिनिस्टर हुसैन शरीफ ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ब्लास्ट की वजह क्या थी। पुलिस और स्पेशल यूनिट की जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

विवादित रहे हैं यामीन
यामीन को देश और विदेश में विवादित शख्स माना जाता है। वो साल 2013 में राष्ट्रपति बने थे, लेकिन इस चुनाव पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को हराकर चुनाव जीता था। नशीद को करप्शन के आरोपों के चलते जेल में भी डाल दिया गया था, लेकिन बाद में इंटरनेशनल प्रेशर के बाद उन्हें रिहा करना पड़ा था। हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी की पत्नी और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट अमाल क्लूनी ने मालदीव पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी।

तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान के कुंडूज शहर पर किया हमला, 50 की मौत

 Sep 28, 2015
काबुल. तालिबान के सैकड़ों आतंकियों ने सोमवार सुबह अफगानिस्तान के कुंडू शहर पर हमला कर दिया। अफगानिस्तान की आर्मी तालिबान आतंकियों को शहर में घुसने से रोकने की कोशिश कर रही है। अलजजीरा वेबसाइट के मुताबिक अब तक इस संघर्ष में 50 लोग मारे गए हैं। खबर है कि आतंकियों ने एक हॉस्पिटल पर भी कब्जा कर लिया है।

सड़कें ब्लॉक, अस्पताल पर कब्जा

आतंकियों ने शहर की सड़कों को ब्लॉक कर दिया है और कई पुलिस स्टेशन को घेर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट काउंसिल इमारत को सीज कर दिया गया है। तालिबान प्रवक्ता और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हथियारबंद आतंकियों ने एक 200 बिस्तरों वाले एक हॉस्पिटल पर भी कंट्रोल कर लिया है।

शहर पर दूसरी बार हुआ हमला

इस साल कुंडूज शहर पर तालिबान का यह दूसरा हमला है। नाटो द्वारा प्रशिक्षित अफगान पुलिस और सेना बिना विदेशी सैनिकों की मदद के तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। तालिबान अगर कुंडू की सिक्युरिटी लाइन तोड़कर शहर में घुसने में सफल हो जाते हैं तो उनकी यह बड़ी जीत मानी जाएगी। तालिबान ने सुबह छह बजे हमला किया। कुंडूज शहर में गोलीबारी की आवाज सुनी जा रही है।

मंगल को लेकर NASA का बड़ा खुलासा, स्पेस एजेंसी ने ग्रह पर पानी होने की पुष्टि की


वॉशिंगटन. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मार्स एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। नासा ने मंगल ग्रह पर पानी होने की पुष्टि की है। साइंटिस्ट्स का मानना है कि मंगल ग्रह पर देखी गई गहरी लकीरों को अब तरल पानी के सामयिक बहाव से जोड़कर देखा जा सकता है। नासा के सैटेलाइट से मिला डाटा से पता चलता है कि चोटियों पर दिखने वाले ये लक्षण नमक की मौजूदगी से जुड़े हैं। अहम बात है कि ऐसा नमक, पानी के जमने और भांप बनने के तापमान को भी बदल सकते हैं। इससे पानी ज्यादा समय तक बह सकता है। नासा के इस खुलासे से मंगल ग्रह पर जीवन होने की नई उम्मीद जगी है।

लुजेंद्र की बात पर लगी मुहर
मंगल पर पानी मिलने की संभावना इसलिए जोर पकड़ी थी, क्योंकि नासा ने इस अनाउंसमेंट में लुजेंद्र ओझा नाम के पीएचडी स्टूडेंट के शामिल होने की बात कही थी। 2011 में ग्रैजुएट कर चुके 21 वर्षीय लुजेंद्र ने मंगल पर पानी के संभावित लक्षण खोजे हैं। बता दें कि वैज्ञानिकों को मंगल के ध्रुवों पर जमे हुए पानी की जानकारी तो पहले से है, लेकिन इसे लिक्विड फॉर्म में खोजा जाना अभी बाकी है।

ओझा ने बताया था, भाग्यशाली दुर्घटना
एरिजोना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ओझा को 'संयोगवश' पहली बार इस बात के सबूत मिले थे कि मंगल पर लिक्विड फॉर्म में पानी मौजूद है। प्लैनेट की सतह की तस्वीरों की स्टडी के बाद उन्हें इस बात के सबूत मिले थे। ओझा ने इस खोज को 'भाग्यशाली संयोग' बताते हुए कहा कि शुरुआत में उन्हें इसके बारे में समझ में नहीं आया। मंगल की सतह पर बने गड्ढों की कई साल तक स्टडी के बाद पता चला कि ये बहते पानी के कारण बने हैं।
 
40 साल पहले मिले थे पोल पर बर्फ के सबूत
मंगल पर पानी के सबूत मिलना कोई नई बात नहीं है। करीब चार दशक पहले इस प्लैनेट के पोल पर बर्फ की खोज की गई थी। इसके अलावा, ग्रह की सतह पर रगड़ के निशान इस ओर इशारा करते हैं कि लाखों साल पहले यहां समुद्र और नदियां रही होंगी। हालांकि, इस ग्रह पर कम ग्रैविटी और वहां के वायुमंडल के आधार पर माना जाता है कि ग्रह पर मौजूद पानी स्पेस में इवैपेरेट (वाष्पित) हो गया होगा। प्लैनेट पर लिक्विड पानी की यह पहली खोज है। 

America journey of PMO end now

न्यूयॉर्क. पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा पूरा करके स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। देर रात वो वापस भारत आ जाएंगे। अमेरिका से भारत रवाना होने से पहले पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दौरे को बेहद सफल बताया। उन्होंने ट्वीट कर उम्मीद जताई की इस दौरे का असर भविष्य में नजर आएगा। पीएम ने अमेरिका में हुए भव्य स्वागत के लिए अमेरिका के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।

नवाज से हुआ मोदी का समाना, मुस्कराए, दोनों ने हाथ हिलाए
इससे पहले, युनाइटेड नेशंस (यूएन) की शांति के मुद्दे पर हुई बैठक में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएन के पीसकीपिंग ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यूएन शांति सेना में सबसे ज्यादा सैनिक भारत के हैं। यूएन के शांति मिशन को  आगे बढ़ाने में भारत हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने इस बैठक का आयोजन करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी शुक्रिया अदा किया। स्पीच से पहले पीएम मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ। मोदी को देखकर शरीफ मुस्काए, उन्होंने हाथ हिलाकर मोदी का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर नवाज को जवाब दिया।

इसके बाद पीएम ने यूएन पीस समिट में अपनी स्पीच दी। अपनी स्पीच में उन्होंने यूएन शांतिसेना को सहयोग देने के प्रति भारत की वादे को दोहराते हुए मौजूदा अथवा नए अभियानों में 850 अतिरिक्त भारतीय सैनिक तैनात करने और अधिक महिला सैनिकों वाली तीन और पुलिस इकाइयां तैनात करने की आज घोषणा की। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में आयोजित यूएन शांति सैनिक सम्मेलन में कहा कि त्याग और बलिदान की भारत की परम्परा रही है और यही वजह है कि यूएन शांति सेना में भारतीय जवानों की भागीदारी सबसे अधिक रही है। दूसरे विश्वयुद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि उस दौरान 25 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 24 हजार शहीद हो गए और करीब आधे लापता। उन्होंने शांतिसेना को मजबूत बनाने को लेकर देश की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि भारत मौजूदा अथवा नए अभियानों में 850 अतिरिक्त शांतिसैनिक तैनात करेगा। उन्होंने बताया कि भारत शांति अभियानों में डॉक्टर, इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, आईटी, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के क्षेत्र के पेशेवरों को भी भेजेगा। तीन अतिरिक्त पुलिस इकाइयां भी तैनात की जाएंगी, जिनमे ज्यादातर महिलाएं होंगी।

ओबामा ने शांतिसेना के आधुनिकीकरण पर दिया बल
पीएम मोदी ने शांतिसेना की जिम्मेदारियों के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा कि अब शांतिसैनिकों को केवल शांति एवं सुरक्षा के लिए ही नहीं बुलाया जाता, बल्कि कई अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। पीएम ने कहा कि शांतिसैनिकों की मांग आज बढ़ गई है, लेकिन संसाधनों की कमी है। उन्होंने कहा कि शांतिसेना अभियान में समस्या तब आती है, जब निर्णय लेने की प्रक्रिया में शांतिसेना भेजने वाले देशों की कोई भागीदारी नहीं होती। मुझे खुशी है कि शांतिसेना अभियानों से संबंधित उच्च-स्तरीय स्वतंत्र पैनल ने इन मसलों की पहचान की है। पीएम ने एक बार फिर दोहराया कि यूएन शांतिसेना की सफलता केवल सैनिकों के हथियारों पर नहीं, बल्कि यूएन सिक्युरिटी काउंसिल के नैतिक बल पर निर्भर करती है। उन्होंने शहीद शांतिसैनिकों की याद मे मेमोरियल बनाने की वकालत करते हुए कहा कि भारत इसमें हरसंभव मदद को तैयार है। सम्मेलन के शुरू में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शांतिसेना के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सदस्य देशों को एकजुट होकर शांतिसेना को सशक्त बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए, क्योंकि केवल अमेरिका ही दुनिया की सारी समस्यायों का निदान नहीं कर सकेगा। यूएन महासचिव बान की मून ने शांतिसेना में अधिक से अधिक महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किए जाने पर बल दिया।

रिश्तों की कड़वाहट के बीच शरीफ ने मोदी का किया अभिवादन
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की कड़वाहट सोमवार को उस वक्त थोड़ी कम हुई, जब दोनों देशों के पीएम ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। यूएन शांतिसेना समिट में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का सामना भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी से हुआ तो शरीफ ने मोदी की तरफ हाथ हिलाया। जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाया। इसके थोड़ी देर बाद नवाज शरीफ ने विश्व शांति को लेकर यूएन में अपनी स्पीच दी। इस दौरान शरीफ ने कहा कि उसके देश में स्थितियां बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान यूएन शांति मिशन के लिए काम करता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कश्मीर और पंजाब में आतंकी हमलों और आए दिन होने वाले सीजफायर वायलेशन के विरोध में भारत ने पाकिस्तान से बातचीत करने से इनकार कर दिया था। विदेश म

P2P WiFi Plan Challenges ISP Dominance

en Garden  on Monday announced the launch of a new peer-to-peer service that allows users to share Internet connections and unused plan da...